Vijay Hazare Trophy Cricket Tournament 2023: बंगाल के सामने हरियाणा और क्वार्टर फाइनल में राजस्थान से भिड़ेगा केरल, गुजरात-महाराष्ट्र विजय हजारे टूर्नामेंट से बाहर

Vijay Hazare Trophy Cricket Tournament 2023: गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रियांक पांचाल (101) के शतक की मदद से नौ विकेट पर 283 रन बनाए, जिसके जवाब में बंगाल ने 46 ओवर में दो विकेट पर 286 रन बनाकर जीत हासिल की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 9, 2023 07:54 PM2023-12-09T19:54:56+5:302023-12-09T19:56:45+5:30

Vijay Hazare Trophy Cricket Tournament 2023 Bengal vs haryana Rajasthan vs kerala in quarter-finals Gujarat-Maharashtra Vijay Hazare out tournament | Vijay Hazare Trophy Cricket Tournament 2023: बंगाल के सामने हरियाणा और क्वार्टर फाइनल में राजस्थान से भिड़ेगा केरल, गुजरात-महाराष्ट्र विजय हजारे टूर्नामेंट से बाहर

photo-ani

googleNewsNext
Highlightsसुदीप कुमार ने 132 गेंद पर नाबाद 117 रन बनाकर पारी संवारने का काम किया।मजूमदार ने 88 गेंद पर नाबाद 102 रन की आक्रामक पारी खेली।दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 209 रन की अटूट साझेदारी की।

Vijay Hazare Trophy Cricket Tournament 2023: कप्तान सुदीप कुमार घरामी और अनुभवी अनुस्तुप मजूमदार के शतकों की मदद से बंगाल ने शनिवार को यहां गुजरात को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रियांक पांचाल (101) के शतक की मदद से नौ विकेट पर 283 रन बनाए, जिसके जवाब में बंगाल ने 46 ओवर में दो विकेट पर 286 रन बनाकर जीत हासिल की। बंगाल की तरफ से सुदीप कुमार ने 132 गेंद पर नाबाद 117 रन बनाकर पारी संवारने का काम किया जबकि मजूमदार ने 88 गेंद पर नाबाद 102 रन की आक्रामक पारी खेली।

इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 209 रन की अटूट साझेदारी की। बंगाल क्वार्टर फाइनल में सोमवार को हरियाणा का सामना करेगा। गुजरात की पारी पांचाल के चारों ओर घूमती रही। उनके अलावा सौरभ चौहान ने 53 और उमंग कुमार ने 65 रन का योगदान दिया। बंगाल की तरफ से सुमन दास और प्रदीप्त प्रमाणिक ने दो-दो विकेट लिए।

एक अन्य मैच में सलामी बल्लेबाज कृष्ण प्रसाद (137 गेंद पर 144 रन) और रोहन कुनुमल (95 गेंद पर 120 रन) के शतकों की मदद से केरल ने महाराष्ट्र को 153 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। प्रसाद और रोहन ने पहले विकेट के लिए 218 रन की साझेदारी की जिससे केरल ने निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 383 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में महाराष्ट्र की टीम 37.4 ओवर में 230 रन पर आउट हो गई। सलामी बल्लेबाज ओम भोसले (78) और कौशल तांबे (50) ने पहले विकेट के लिए 139 रन जोड़कर महाराष्ट्र को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन उसके अन्य बल्लेबाज नहीं चल पाए। केरल की तरफ से लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने 35 रन देकर चार और ऑफ स्पिनर विशाख चंद्रन ने 39 रन देकर तीन विकेट लिए। केरल सोमवार को होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच में राजस्थान से भिड़ेगा। 

Open in app