Ranji Trophy: तुषार देशपांडे और तनुष कोटियन ने 10वें और 11वें नंबर पर खेलते हुए शतक जड़े, 232 रनों की साझेदारी की, रचा इतिहास

120 रनों की अपनी पारी को दौरान तनुश ने 129 गेंदों का सामना किया और 93 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 10 चौके और 4 छक्के जड़े। तुषार देशपांडे ने 123 रनों की अपनी पारी के दौरान 95 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 10 चौके और 8 छक्के जड़े।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: February 27, 2024 12:24 PM2024-02-27T12:24:46+5:302024-02-27T12:26:14+5:30

Ranji Trophy Tushar Deshpande and Tanush Kotian No10 & No 11 pair score hundreds MUM v BAR | Ranji Trophy: तुषार देशपांडे और तनुष कोटियन ने 10वें और 11वें नंबर पर खेलते हुए शतक जड़े, 232 रनों की साझेदारी की, रचा इतिहास

रणजी ट्रॉफी में मुंबई और बड़ौदा के बीच खेले गए मैच में मुंबई के खिलाड़ियों तुषार देशपांडे और तनुष कोटियान ने इतिहास रच दिया

googleNewsNext
Highlights तुषार देशपांडे और तनुष कोटियान ने इतिहास रच दिया हैसवें और 11वें नंबर पर खेलने उतरे तुषार देशपांडे और तनुश कोटियन ने शतक जड़ेआखिरी विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियों ने 232 रनों की साझेदारी की

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में मुंबई और बड़ौदा के बीच खेले गए मैच में मुंबई के खिलाड़ियों तुषार देशपांडे और तनुष कोटियान ने इतिहास रच दिया है। इस मैच में दसवें और 11वें नंबर पर खेलने उतरे तुषार देशपांडे और तनुश कोटियन ने शतक जड़े। आखिरी विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियों ने 232 रनों की साझेदारी की। तुषार देशपांडे ने 123 और तनुश कोटियन ने नाबाद 120 रन की पारी खेली। ऐसा करके दोनों बल्लेबाज प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शतक बनाने वाली केवल दूसरी नंबर 10 और नंबर 11 जोड़ी बन गए। इससे पहले आखिरी विकेट के लिए अजय शर्मा और मनिंदर सिंह के बीच रिकॉर्ड 233 रनों की साझेदारी हुई थी। 

बड़ौदा के खिलाफ खेले जा रहे मैच में मुंबई की दूसरी पारी में दोनों खिलाडियों ने ये कारनामा किया। 120 रनों की अपनी पारी को दौरान तनुश ने 129 गेंदों का सामना किया और 93 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 10 चौके और 4 छक्के जड़े। तुषार देशपांडे ने 123 रनों की अपनी पारी के दौरान 95 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 10 चौके और 8 छक्के जड़े।

मुंबई ने अपनी पहली पारी में 384 रन बनाए थे। इसके जवाब में बड़ौदा ने अपनी पहली पारी में 348 रन बनाए। बड़ौदा के लिए शाश्वत रावत और विष्णु सोलंकी ने शतक जड़े। शाश्वत रावत ने 124 और सोलंकी ने 136 रन बनाए।  दूसरी पारी में मुंबई ने तुषार देशपांडे, तनुष कोटियान और हार्दिक तमोर की शतकीय पारियों के दम पर 569 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस तरह बड़ौदा को 606 रनों का विशाल लक्ष्य मिला।

तुषार देशपांडे आईपीएल में चेन्नईसुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं। तेज गेंदबाज पांडे को कप्तान एमएस धोनी के भरोसेमंद गेंदबाज हैं और वह अक्सर सबसे पहला ओवर लेकर आते हैं। तुषार देशपांडे अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। हालांकि इस शानदार पारी के बाद अगर वह आईपीएल में कुछ ऊपर खेलते नजर आएं तो हैरानी नहीं होगी। 

Open in app