Vijay Hazare Trophy 2023 Har vs Raj, Final: कल फाइनल मुकाबला, मिलेगा नया चैंपियन, हरियाणा और राजस्थान में टक्कर, जानें कहां देख सकते हैं लाइव स्कोर, जानें टाइम टेबल

Vijay Hazare Trophy 2023 Haryana vs Rajasthan, Final: राजस्थान का सामना शनिवार को फाइनल में हरियाणा से होगा। हरियाणा ने पांच बार की चैम्पियन तमिलनाडु को 63 रन से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 15, 2023 02:56 PM2023-12-15T14:56:59+5:302023-12-15T14:58:26+5:30

Vijay Hazare Trophy 2023 Haryana vs Rajasthan, Final Venue Saurashtra Cricket Association Stadium, Rajkot Date & Time Dec 16, 01-30 PM LOCAL When And Where To Watch Match Online And On TV For FREE | Vijay Hazare Trophy 2023 Har vs Raj, Final: कल फाइनल मुकाबला, मिलेगा नया चैंपियन, हरियाणा और राजस्थान में टक्कर, जानें कहां देख सकते हैं लाइव स्कोर, जानें टाइम टेबल

file photo

googleNewsNext
Highlightsमैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।मैच दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा। 112 गेंद में नाबाद 73 रन बनाये।

Vijay Hazare Trophy 2023 Haryana vs Rajasthan, Final: विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला कल (16 दिसंबर 2023) खेला जाएगा। पहली बार बीसीसीआई को नया चैंपियन मिलेगा। दोनों टीम पहली ट्रॉफी जीतने के लिए जोर लगाएंगे। मैच दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा। मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

मैच टीवी पर कहां देख सकते हैं?- मैच स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

जानें दोनों टीम के बारे मेंः

हरियाणा टीम: युवराज सिंह, अंकित कुमार, हिमांशु राणा, निशांत सिंधु, रोहित प्रमोद शर्मा (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, अशोक मेनारिया (कप्तान), सुमित कुमार, हर्षल पटेल, अमित राणा, अंशुल कंबोज, अमन कुमार, कपिल हुडा, मयंक शांडिल्य।

राजस्थान टीम: अभिजीत तोमर, राम मोहन चौहान, महिपाल लोमरोर, दीपक हुडा (कप्तान), करण लांबा, कुणाल सिंह राठौड़ (विकेटकीपर), राहुल चाहर, अनिकेत चौधरी, अराफात खान, खलील अहमद, कुकना अजय सिंह, साहिल धीवान, सलमान खान , यश कोठारी, समर्पित जोशी, मानव सुथार

कप्तान दीपक हुड्डा के शानदार 180 रन की मदद से राजस्थान ने कर्नाटक को छह विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया । हुड्डा ने 128 गेंद की पारी में 19 चौके और पांच छक्के लगाये । राजस्थान ने जीत का लक्ष्य 38 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। करण लाम्बा ने हुड्डा का बखूबी साथ निभाते हुए 112 गेंद में नाबाद 73 रन बनाये।

राजस्थान ने छठे ओवर में तीन विकेट सिर्फ 23 रन पर गंवा दिये थे जिसके बाद इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 255 रन जोड़े। राजस्थान का सामना शनिवार को फाइनल में हरियाणा से होगा। हरियाणा ने पांच बार की चैम्पियन तमिलनाडु को 63 रन से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले कर्नाटक के लिये अभिनव मनोहर ने 91 और मनोज भ्ंडागे ने 63 रन की पारियां खेली।

Open in app