सचिन तेंदुलकर को आउट देने पर बकनर ने मानी गलती, बोले- कोई जानबूझकर ऐसा नहीं करता

पूर्व अंपायर स्टीव बकनर ने माना है कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर को दो बार गलत आउट दिया था...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 21, 2020 03:04 PM2020-06-21T15:04:28+5:302020-06-21T15:04:28+5:30

To err is human: Steve Bucknor recalls handing Sachin Tendulkar wrong decisions | सचिन तेंदुलकर को आउट देने पर बकनर ने मानी गलती, बोले- कोई जानबूझकर ऐसा नहीं करता

स्टीव बकनर ने 2003 और साल 2005 में सचिन तेंदुलकर को आउट देने पर गलती स्वीकारी है।

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी के पूर्व अंपायर स्टीव बकनर।बकनर ने सचिन तेंदुलकर को दो बार दिया था गलत आउट।

पूर्व अंपायर स्टीव बकनर द्वारा सचिन तेंदुलकर को लेकर दिए गए कुछ फैसले क्रिकेट फैंस को आज भी खटकते हैं। बात चाहे 2003 में गाबा में खेले गए मैच की हो, जहां तेंदुलकर को गलत एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया, या फिर 2005 में ईडन गार्डंस में दिए गए कैच आउट का, फैंस आज भी इन फैसलों से नाखुश हैं।

क्या बोले बकनर: खुद स्टीव बकनर ने अपनी इन गलतियों को स्वीकार किया है। उन्होंने बारबाडोस के मेसन एंड गेस्ट नाम के रेडियो कार्यक्रम में कहा, "सचिन को 2 बार आउट दिया था, वो दो गलतियां थीं। मुझे नहीं लगता कि कोई अंपायर गलती करना चाहता है। ये उसके साथ रहती हैं और उसका भविष्य बर्बाद हो जाता है।"

गलत आउट देने के बाद बकनर से बात करते <a href='https://www.lokmatnews.in/topics/sachin-tendulkar/'>सचिन तेंदुलकर। title="गलत आउट देने के बाद बकनर से बात करते सचिन तेंदुलकर।"/>
गलत आउट देने के बाद बकनर से बात करते सचिन तेंदुलकर।

बकनर ने आगे कहा, "गलती इंसान ही करता है। एक बार ऑस्ट्रेलिया में मैंने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया था और गेंद स्टम्प के ऊपर से जा रही थी। एक और बार भारत में मैंने उन्हें कैच आउट दे दिया था। बल्ले से गुजरने के बाद गेंद ने अपनी दिशा बदली थी, लेकिन बल्ला नहीं लगा था और बॉल विकेटकीपर के पास गई। यह मैच ईडन गार्डन्स में था। ईडन में जब भारत बल्लेबाजी कर रहा है तो आप सुन नहीं सकते। क्योंकि 100,000 दर्शक शोर मचा रहे होते हैं। यह वो गलतियां थीं जिनको लेकर मैं नाखुश हूं। इंसान गलती करता है और गलती मानना जिंदगी का हिस्सा है।"

रिकॉर्ड पर एक नजर: भारत की ओर से 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 200 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए।

सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं।
सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2058 चौके जड़े हैं। सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 को अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, जबकि भारत के लिए आखिरी मैच 14 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

Open in app