मुश्किल में क्रिस गेल, बांग्लादेश प्रीमियर लीग की टीम ने की कार्रवाई की मांग

गेल के बीपीएल के कई सत्रों में खेला और वह विदेशी खिलाड़ियों में सबसे अधिक रन (1,338) बनाने वालों में शीर्ष पर है।

By भाषा | Published: November 28, 2019 05:14 PM2019-11-28T17:14:33+5:302019-11-28T17:22:45+5:30

Team demands action if Chris Gayle fails to show up for BPL | मुश्किल में क्रिस गेल, बांग्लादेश प्रीमियर लीग की टीम ने की कार्रवाई की मांग

मुश्किल में क्रिस गेल, बांग्लादेश प्रीमियर लीग की टीम ने की कार्रवाई की मांग

googleNewsNext
Highlightsचटगांव चैलेंजर्स ने क्रिस गेल के खिलाफ टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने की स्थिति में कार्रवाई करने की मांग की है।गेल को टी20 टूर्नामेंट के लिए चैलेंजर्स की टीम ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने के लिए चुना था।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम चटगांव चैलेंजर्स ने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के खिलाफ टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने की स्थिति में कार्रवाई करने की मांग की है। गेल को 11 दिसंबर से शुरु हो रहे इस टी20 टूर्नामेंट के लिए चैलेंजर्स की टीम ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने के लिए चुना था।

दक्षिण अफ्रीका के घरेलू टी20 टूर्नामेंट मजांसी सुपर लीग में जोजी स्टार्स के लिए निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले गेल ने कहा कि उन्हें ये जानकर आश्चर्य हुआ कि उनका नाम टीम में शामिल है। उन्होंने कहा कि उन्होंने खेल से ‘ब्रेक लेने’ की योजना बनाई हैं।

गेल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘‘मैं बिग बैश खेलने भी नहीं जा रहा हूं। मुझे नहीं पता कि आगे मैं कहां क्रिकेट खेलूंगा। मैं नहीं जानता कि बीपीएल (बांग्लादेश प्रीमियर लीग) में मेरा नाम कैसे पहुंच गया। मेरा नाम एक टीम में था और मुझे नहीं पता कि ऐसा कैसे हुआ।’’

चैलेजर्स के टीम निदेशक जलाल यूनुस ने कहा कि उनकी फ्रेंचाइजी ने गेल के एजेंट से बात करने के बाद उन्हें टीम के साथ जोड़ा है। यूनुस ने कहा, ‘‘ उनके एजेंट से इस बात की पुष्टि की कि गेल को इस करार के बारे में पता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह अगर अब नहीं आते है तो हम ड्राफ्ट के बाहर के किसी खिलाड़ी को टीम में लेंगें। लेकिन मुझे लगता है कि बीसीबी (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड) को अनुशासन से जुड़े ऐसे मामलों में कार्रवाई करनी चाहिए।’’

बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दिन चौधरी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने गेल के ड्राफ्टिंग प्रक्रिया को देखा है जिसमें कोई गलती नहीं है। गेल के बीपीएल के कई सत्रों में खेला और वह विदेशी खिलाड़ियों में सबसे अधिक रन (1,338) बनाने वालों में शीर्ष पर है। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 120 छक्के लगाये है जो दूसरे स्थान पर काबिज बांग्लादेश के तमीम इकबाल के छक्कों से दोगुना है।

Open in app