Bangladesh Premier League: मैदान में मुस्तफिजुर रहमान बने शिकार, सिर में गेंद लगने से हुए घायल, देखें वीडियो

Bangladesh Premier League: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान चोटिल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By धीरज मिश्रा | Published: February 18, 2024 03:50 PM2024-02-18T15:50:05+5:302024-02-18T15:53:58+5:30

Mustafizur Rahman Head Injury BPL 2024 Practice Session | Bangladesh Premier League: मैदान में मुस्तफिजुर रहमान बने शिकार, सिर में गेंद लगने से हुए घायल, देखें वीडियो

Photo credit twitter

googleNewsNext
Highlightsट्रेनिंग सेशन के दौरान मुस्तफिजुर रहमान के सिर में लगी गेंदगेंद लगने से चोटिल मुस्तफिजुर रहमान को अस्पताल में भर्ती कराया गयाबीपीएल में कोमिला विक्टोरियंस टीम से खेल रहे हैं मुस्तफिजुर रहमान

Bangladesh Premier League:बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान चोटिल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल,  मुस्तफिजुर रहमान को कोमिला विक्टोरियंस के ट्रेनिंग सेशन के दौरान सिर में बॉल लगी थी। जिसके बाद उनके सिर से खून बहने लगा। आनन-फानन में उन्हें मैदान से बाहर लाया गया।

डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें अस्पताल भेजा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में देखने में मिल रहा है कि खिलाड़ी मैदान में प्रैक्टिस कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ से चले आ रहे मुस्तफिजुर रहमान चले आ रहे हैं। इसी दौरान नेट में बल्लेबाजी कर रहे खिलाड़ी के द्वारा शॉर्ट लगाया जाता है, जो सीधे जाकर मुस्तफिजुर रहमान के सिर में लग जाती है।

जिसके बाद वह सीधे जमीन पर बैठ जाते हैं और उनके सिर से खून बहने लगता है। अस्पताल में उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुस्तफिजुर रहमान के सिर का सीटी स्कैन किया गया है। इसकी रिपोर्ट भी आई है। डॉक्टरों के अनुसार कोई गंभीर चीज नहीं है और न ही उनके सिर के अंदरूनी तौर पर खून बहा है।

फिलहाल, कोमिला विक्टोरियंस टीम के फिजियो द्वारा उनकी बारीकी से निगरानी की जा रही है। बताते चले कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मुस्तफिजुर रहमान कोमिला विक्टोरियंस टीम की ओर से खेल रहे हैं।

कैसा रहा इस साल प्रदर्शन

बांग्लादेश में चल रहे बीपीएल में अब तक खेले गए 9 मैचों में कोमिला विक्टोरियंस टीम के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 11 विकेट लिए हैं। उन्होंने  
फॉर्च्यून बारिशाल के खिलाफ 32 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, दुरदांत ढाका के खिलाफ 31 रन देकर 2 विकेट लिए। बीपीएल में 19 फरवरी को 
चटोग्राम के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में कोमिला विक्टोरियंस का मुकाबला सिलहट स्ट्राइकर्स से होगा।

Open in app