ICC के फैसले से स्मिथ नाखुश, कहा- 'वीडियो में जो दिखा, रबादा ने उससे कहीं ज्यादा तेज मारा था'

स्मिथ के बयान से उलट ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज नाथन ल्योन ने मंगलवार को कहा कि वे फैसले का सम्मान करते हैं।

By विनीत कुमार | Published: March 21, 2018 03:22 PM2018-03-21T15:22:23+5:302018-03-21T15:25:11+5:30

steve smith not happy with icc decision on removing ban of kagiso rabada before 3rd test | ICC के फैसले से स्मिथ नाखुश, कहा- 'वीडियो में जो दिखा, रबादा ने उससे कहीं ज्यादा तेज मारा था'

स्टीव स्मिथ

googleNewsNext

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा से हटाए गए दो मैचों के बैन पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ नाखुशी जताई है। पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए दूसरे टेस्ट में स्मिथ को आउट करने के बाद उनसे कंधा लगाने के आरोप में रबादा पर आईसीसी ने दो टेस्ट मैचों का बैन लगाया था। हालांकि, मंगलवार को हुई सुनवाई के बाद उन्हें बैन से मुक्त कर दिया गया और मैच का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया।

इस फैसले पर हालांकि नाखुशी जताते हुए स्मिथ ने कहा, 'आईसीसी ने क्या अब एक मापदंड नहीं तय कर दिया है? बीच पिच पर जो भी हुआ उसे दरकिनार कर दिया गया। मैं तो निश्चित रूप से अपने गेंदबाजों से ये नहीं कहूंगा कि आप विकेट लेने के बाद बल्लेबाजों के पास जाएं। मुझे नहीं लगता कि ऐसा करना खेल का हिस्सा है।' 

बता दें कि रबादा से बैन हटने के बाद अब वह गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केपटाउन में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं। (और पढ़ें- इस खिलाड़ी ने कार्तिक को 'टॉर्चर रूम' में रख बदला उनका गेम, DK ने अब मौके पर लगा दिया छक्का)

'मुझे जोर से कंधा मारा था रबादा ने'

स्मिथ ने रबादा पर फैसले के बाद यह आरोप लगाया कि दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने उन्हें कहीं ज्यादा जोर से कंधा मारा था। स्मिथ ने कहा, 'मुझे लगता है कि वीडियो में जो दिखा, उन्होंने उससे कहीं ज्यादा तेज कंधा मुझे मारा था। इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता। लेकिन यहां मसला ये है कि आप हद से आगे बढ़कर खुशी मनाने लगते हैं।' 

बहरहाल, स्मिथ के बयान से उलट ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज नाथन ल्योन ने मंगलवार को कहा कि वे फैसले का सम्मान करते  हैं। ल्योन ने पत्रकारों से कहा, 'यह दिलचस्प है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर होने के नाते हम हमेशा सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खेलना चाहते हैं और वह तो नंबर एक गेंदबाज हैं। इस लिहास से हमारे लिए उनके सामने बैटिंग करना चुनौती होगी।'

ल्योन ने आगे कहा, 'आईसीसी ने अपना फैसला सुना दिया है और हम इसका सम्मान करते हैं। यह उनका काम है। हम यहां बैठ कर नहीं कह सकते कि क्या सही है और क्या गलत। हमारे सामने अभी दो अहम टेस्ट मैच हैं और दक्षिण अफ्रीका को हराने के लिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा।' (और पढ़ें- हरभजन सिंह के नए गाने की जमकर हो रही तारीफ, कोहली-सचिन ने कही ये बातें)

Open in app