गांगुली ने वनडे टीम में रायुडू के चुने जाने पर जताई हैरानी, इस खिलाड़ी को बताया बड़ा दावेदार

भारत को आयरलैंड के खिलाफ टो टी20 मैच खेलने हैं। इन दोनों टी20 मैचों के ठीक बाद भारतीय टीम करीब दो महीने के लिए इंग्लैंड में होगी।

By विनीत कुमार | Updated: May 9, 2018 17:35 IST2018-05-09T17:28:10+5:302018-05-09T17:35:33+5:30

sourav ganguly says he is surprised on pick of rayudu for England ODIs | गांगुली ने वनडे टीम में रायुडू के चुने जाने पर जताई हैरानी, इस खिलाड़ी को बताया बड़ा दावेदार

Sourav Ganguly

नई दिल्ली, 9 मई: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे टीम में अंबाती रायुडू के चुने जाने पर हैरानी जताई है। गांगुली के अनुसार अजिंक्य रहाणे वनडे टीम में चुने जाने के बड़े दावेदार थे और उन्हें मौका नहीं दिया जाना 'कड़ा' फैसला है। बीसीसीआई की ओर से मंगलवार को चुनी गई टीम में रहाणे को अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट के लिए कप्तान बनाया गया है। हालांकि, उन्हें सीमित ओवरों के मैचों के लिए टीम में जगह नहीं मिली।

गांगुली ने टीवी चैनल इंडिया टुडे से कहा, 'अजिंक्य रहाणे को सीमित ओवरों की टीम में जगह नहीं मिली। यह कठोर फैसला है। अब आज भी राडुडू की जगह रहाणे को मौका देता। वह इंग्लैंड में कहीं बेहतर खिलाड़ी हैं जहां गेंद घूमती है। उनके इंग्लैंड में रिकॉर्ड काफी अच्छे हैं।'   

रायुडू को मंगलवार को चुनी गई इंग्लैंड दौरे की वनडे टीम में जगह मिली है। इस आईपीएल में रायुडू का प्रदर्शन काफी प्रभावित करने वाला रहा है। उन्होंने अब तक आईपीएल में 10 मैचों में 423 रन बना लिए हैं। राडुडू आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे हैं। (और पढ़ें- कोहली नहीं खेलेंगे आयरलैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच! BCCI के एक फैसले से पैदा हुई गफलत)

दूसरी ओर, कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे को अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट के लिए कप्तान बनाया गया है। कोहली आईपीएल के बाद काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड जा रहे हैं और इसलिए वह बेंगलुरु में 14 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे।

बहरहाल, गांगुली ने श्रेयष अय्यर को वनडे टीम में चुने जाने के फैसले की सराहना की वहीं, उन्होंने करुण नायर के अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम में चुने जाने पर हैरानगी भी जताई। गांगुली ने कहा, 'श्रेयष अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा हैं, यह अच्छा फैसला है। करुण नायर का टेस्ट टीम में चयन मुझे चौंकाता है। मुझे हैरानी है कि आईपीएल में दिल्ली के अच्छा खेल दिखाने के बावजूद श्रेयष अय्यर को टेस्ट टीम में क्यों नहीं चुना गया।'

भारत को आयरलैंड के खिलाफ टो टी20 मैच खेलने हैं। इन दोनों टी20 मैचों के ठीक बाद भारतीय टीम करीब दो महीने के इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो जाएगी। इंग्लैंड में पहले टीम इंडिया तीन टी20 और फिर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद पांच टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे। (और पढ़ें- धोनी ने बताया अपने पहले क्रश का नाम, कहा, 'साक्षी को मत बताना', देखें वीडियो)

Open in app