ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज पर भारत ने कब्जा कर लिया है।
टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
इसी के साथ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है।
कोहली दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA देशों) में टी20 शृंखला जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने।
विराट के नेतृत्व में टीम इंडिया ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में टी20 सीरीज जीती थी।
इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में 5-0 से और अब ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीत दर्ज की।
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में तीनों प्रारूपों में जीत हासिल करने वाले विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस के बाद दूसरे कप्तान बने हैं।
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2018-19 के दौरे पर वनडे और टेस्ट सीरीज जीती थी।
विराट कोहली दुनिया के पहले कप्तान हैं, जिन्होंने श्रीलंका, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया में तीनों फॉर्मेट की सीरीज जीती है।
इस जीत के साथ भारत 5 अलग-अलग देशों को लगातार टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में हराने वाली पहला देश बन गया है।
टीम इंडिया ने अगस्त 2019 से कोई भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है।