टी20 विश्व कप 2022 : चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे मोहम्मद शमी

By संदीप दाहिमा | Updated: October 14, 2022 17:44 IST

Open in App
1 / 6

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आस्ट्रेलिया में आगामी टी20 विश्व कप के लिये चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम में शामिल किया। (फोटो इंस्टाग्राम)

2 / 6

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने भारत की आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया। (फोटो इंस्टाग्राम)

3 / 6

शमी आस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और ब्रिसबेन में अभ्यास मैचों से पहले टीम से जुड़ेंगे। ’’ शमी को बुमराह की जगह मुख्य टीम में शामिल किया जायेगा, इसकी खबर पीटीआई ने पिछले महीने दे दी थी। (फोटो इंस्टाग्राम)

4 / 6

मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को ‘बैकअप’ खिलाड़ी चुना गया और वे जल्द ही आस्ट्रेलिया रवाना होंगे। टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जायेगा। बुमराह पीठ की चोट के कारण अनिश्चित समय तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हो गये हैं। (फोटो इंस्टाग्राम)

5 / 6

शमी ने अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी टी20 विश्व कप के पिछले चरण के दौरान खेला था। उन्हें आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलना था लेकिन वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये थे। (फोटो इंस्टाग्राम)

6 / 6

जिससे उन्हें पृथकवास में रहना पड़ा। वापसी में उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी पड़ी और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने उनकी आस्ट्रेलिया यात्रा को मंजूरी दी। शमी ने 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 18 विकेट हैं। (फोटो इंस्टाग्राम)

टॅग्स :जसप्रीत बुमराहमोहम्मद शमीटी20आईसीसी वर्ल्ड कपक्रिकेट
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या