इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने गर्लफ्रेंड मॉली किंग के साथ सगाई कर ली है।
इसकी जानकारी खुद स्टुअर्ट ब्रॉड ने सोशल मीडिया पर दी है।
ब्रॉड और मॉली लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं हालांकि बीच में दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी सामने आईं थीं।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने मंगेतर के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सबसे अच्छा तरीका 2021 को शुरू करने का मॉली किंग।'
इसके साथ ही स्टुअर्ट ब्रॉड ने मॉली किंग को टैगर करते हुए रिंग वाली इमोजी भी लगाई है।
मॉली किंग ने भी अपने इंस्टाग्राम पर यही तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हजार बार हां, मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है, नए साल की सबसे जादुई शुरुआत। मैं इंतजार नहीं कर सकती अपने सारे सालों को आपके साथ बिताने के लिए।'
इंगेजमेंट वाली तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
इस कपल को बधाई देने का तांता लगा हुआ है।