टीम इंडिया ने गुरुवार को निदाहास टी20 ट्रॉफी के दूसरे मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी।
टीम इंडिया ने 8 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर 140 रनों का लक्ष्य हासिल किया।
नीष पांडेय 27 रन और दिनेश कार्तिक 2 रन बनाकर नाबाद लौटे।
धवन ने 43 गेंदों का सामना कर पांच चौके और दो छक्के की मदद से 55 रन बनाए।
रोहित के आउट होने के बाद धवन का साथ देने आए युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत (7) को रुबेल हुसैन ने आउट किया था।
इसके बाद, मनीष पांडे (नाबाद 27) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 2) ने 17 रनों की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
भारत के लिए बांग्लादेश की पारी को 139 रनों पर समेटने में जयदेव उनादकट ने अहम भूमिका निभाई।
रैना ने धवन के साथ 68 रनों की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को 108 के स्कोर तक पहुंचाया था।