हर साल की तरह इस बार भी अंबानी परिवार (Ambani family) ने दिवाली पार्टी का आयोजन किया।
इस खास मौके पर पूरा अंबानी परिवार पारंपरिक लिबास में नजर आया।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पत्नी रितिका के साथ पार्टी में पहुंचे थे। रोहित ब्लैक ड्रेस में नजर आए, तो रितिका क्रीम कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं।
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान अपनी पत्नी सागरिका घाटके के साथ पार्टी में पहुंचे थे। इस मौके पर सागरिका ने लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई थी तो वहीं जहीर काले रंग का कुर्ता पायजामा पहने हुए थे।
भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार युवराज सिंह अपनी पत्नी हेजल के साथ पार्टी में पहुंचे। युवराज ब्लैक-रेड पंजाबी सूट में दिखे तो हेजल ब्लू और ब्लैक ड्रेस में नजर आईं।
अंबानी की पार्टी में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी पहुंचे, जो पीठ के ऑपरेशन के बाद फिटनेस पाने की कोशिश कर रहे हैं।
हार्दिक पंड्या के अलावा पार्टी में क्रुणाल पंड्या और मुंबई इंडियंस के कोच माहेला जयवर्धने भी पहुंचे।
पार्टी में मुंबई इंडियंस के अन्य खिलाड़ी भी पहुंचे थे।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर किरण मोरे भी अपनी फैमिली के साथ पार्टी में पहुंचे थे।