पंजाब किंग्स के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया। लिविंगस्टोन ने सीजन के सबसे लंबे छक्के के अलावा आईपीएल 2022 का 1000वां छक्का भी लगाया। 14 मैच खेले और कुल 437 रन बनाए। पंजाब की टीम 2014 में फाइनल खेलने के बाद से कभी प्लेआफ में नहीं पहुंची है। पंजाब छठे और सनराइजर्स आठवें स्थान पर रही।
42 गेंदों में 70 रन बनाम आरसीबीः आईपीएल 2022 के 60वें मैच में लियाम लिविंगस्टोन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज पर जमकर बरसे। 42 गेंदों पर 70 रन बनाए। उनकी धमाकेदार पारी ने PBKS को कुल 209/9 का स्कोर बनाने में मदद की। दूसरी पारी में पीबीकेएस ने आरसीबी को 155/9 रोक दिया।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ 27 गेंद में 64 रनः लियाम लिविंगस्टोन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ हंगामा मचा दिया। लिविंगस्टोन ने 27 गेंदों में 64 रनों की तेज पारी खेली।
सीएसके के खिलाफ 32 गेंदों में 60 रनः पंजाब किंग्स के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने महेंद्र सिंह धोनी की टीम सीएसके के खिलाफ जमकर बरसे। 32 गेंदों पर 60 रन बनाने के अलावा, उन्होंने दो विकेट भी लिए और पीबीकेएस को चेन्नई सुपर किंग्स पर 54 रन से जीत दिलाई।
SRH के खिलाफ 33 गेंदों में 60 रनः 2022 के 28वें मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज लिविंगस्टोन सभी पर भारी पड़े। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों को पीटा और 33 गेंदों पर 60 रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 22 गेंद में 49 रनः सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 22 गेंद में पांच छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन बनाये और टूर्नामेंट का एक हजारवां छक्का भी जड़ा।