IPL 2022: ब्रावो, मलिंगा, मिश्रा, चहल और चावला, ये हैं IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांच गेंदबाज

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 28, 2022 19:08 IST

Open in App
1 / 7

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14 साल के दौरान कई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इन वर्षों में यह देखा गया है कि जिन टीमों के पास बेहतर गेंदबाज हैं, वे काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। ये हैं इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी:

2 / 7

ड्वेन ब्रावोः वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो 181 विकेट के साथ सबसे आगे हैं। ब्रावो ने लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया। वह अब टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ब्रावो चेन्नई के गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा रहे हैं। खासकर डेथ ओवरों में महारत हासिल है।

3 / 7

लसिथ मलिंगाः श्रीलंका के डेथ ओवर के किंग। लसिथ मलिंगा के नाम 170 विकेट हैं। वह हमेशा मुंबई इंडियंस के लिए खेलते रहे। इस समय राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ हैं। आईपीएल इतिहास के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक हैं।

4 / 7

122 मैचों में रिकॉर्ड 170 विकेट लिए हैं। मलिंगा ने 2009 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलना शुरू किया और आखिरी बार 2019 सीजन में दिखाई दिए।

5 / 7

अमित मिश्राः अमित मिश्रा के नाम 166 विकेट हैं। भारतीय गेंदबाज में सबसे आगे हैं। 154 मैचों में 166 विकेट लिए हैं। 

6 / 7

युजवेंद्र चहलः युजवेंद्र चहल के नाम 157 विकेट है। पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और वर्तमान राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 121 आईपीएल मैचों में 157 विकेट लिए हैं और 2022 संस्करण के अब तक के शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

7 / 7

पीयूष चावलाः पीयूष चावला के नाम पर 157 विकेट हैं। आईपीएल 2021 नीलामी में मुंबई इंडियंस द्वारा खरीदे गए पीयूष चावला टूर्नामेंट के इतिहास में चहल के साथ बराबरी पर हैं। उन्होंने 165 मैचों में 27.39 की औसत और 7.88 की इकॉनमी के साथ 157 विकेट लिए हैं।

टॅग्स :आईपीएल 2022ड्वेन ब्रावोअमित मिश्रायुजवेंद्र चहलIPLआईपीएल 2021बीसीसीआईलसिथ मलिंगा
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या