बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान आईपीएल की अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए ज्यादातर मैचों में ग्राउंड पर मौजूद होते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में शाहरुख खान अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट करते नजर आए।
शाहरुख के साथ मैच देखने उनकी बेटी सुहाना खान भी पहुंची थीं।
दोनों मैच शुरू होने के करीब एक घंटे पहले ही ग्राउंड पर पहुंच गए थे और पूरे मैच के दौरान ग्राउंड पर रहकर अपनी टीम को सपोर्ट किया।
कोलकाता नाइट राइडर्स गौतम गंभीर की गैरमौजूदगी में दिनेश कार्तिक की कप्तानी में खेल रही है।
इस साल नीलामी में केकेआर ने गौतम गंभीर को नहीं खरीदा और टीम की कमान पहली बार दिनेश कार्तिक को दी है।
शाहरुख की टीम को हालांकि लोकप्रियता के मामले में विरोधी टीम से कड़ी टक्कर मिली..
क्योंकि स्टेडियम में मौजूद आधे लोग उस समय आरसीबी की हौसलाअफजाई कर रहे थे।
इस दौरान शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी नजर आईं।
शाहरुख के साथ अनिल कपूर के भाई संजय कपूर भी दिखे।