India’s 1000th ODI Match: 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच, 1000वां मैच वेस्टइंडीज के साथ, कप्तानी में एमएस धोनी सबसे आगे, जानें

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 05, 2022 6:19 PM

Open in App
1 / 8

मेजबान भारत अपना 1000 वां वनडे मैच रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगा। भारत ने अब तक 999 एकदिवसीय मैच खेले हैं और 518 जीत दर्ज की हैं। उसे 431 हार का सामना करना पड़ा है। इसमें से नौ मैच टाई पर समाप्त हुए हैं जबकि 41 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।

2 / 8

1974 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच खेला था। अजित वाडेकर टीम के कप्तान थे। भारत को हार झेलनी पड़ी थी। 1986 में 100वां मुकाबला खेला। सचिन तेंदुलकर भारत के 200वें, 300वें, 400वें, 500वें, 600वें, 700वें और 800वें वनडे में खेल चुके हैं। इस तरह से देखा जाए तो 100, 900 और 1000वां मैच का हिस्सा नहीं रहे। 

3 / 8

कप्तान के तौर पर सर्वाधिक मैच महेन्द्र सिंह धोनी ने खेले। 200 मैच (110 में जीत, 75 में हार, पांच टाई, 11 के नतीजे नहीं निकले) हैं। कपिल देव की कप्तानी में  (1982 से 1987) 74 मैच खेलेंगे। (39 जीत, 33 हार, दो का नतीजा नहीं)।

4 / 8

मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में (1990 से 1999) 174 मैच खेले। (90 जीत, 76 हार, दो टाई और छह का नतीजा नहीं निकला)। सचिन तेंदुलकर (1996-2000) ने 73 मैच में कप्तानी की। 23 जीते, 43 हारे, एक टाई, छह का नतीजा नहीं।

5 / 8

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने (1999-2005) 146 मैच में कप्तानी की। 76 जीत, 65 हार, पांच का नतीजा नहीं। राहुल द्रविड़ (2000-2007) की कप्तानी में  79 मैच खेले गए।42 जीत, 33 हार, चार का नतीजा नहीं। विराट कोहली की कप्तानी में (2013-2021) 95 मैच खेले गए, 65 जीत, 27 हार, एक टाई, दो नतीजा नहीं।

6 / 8

मोटेरा स्टेडियमः पुराने स्टेडियम को नया रूप देने के बाद इसे ‘नरेंद्र मोदी’ स्टेडियम का नाम दे दिया गया है जिस पर भारतीय क्रिकेट के कुछ शानदार रिकॉर्ड बने हैं। महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने 1987 में अपने 10,000 टेस्ट रन पूरे किये। पूर्व कप्तान कपिल देव 1994 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने।

7 / 8

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 1999 में अपना एकमात्र दोहरा शतक जमाया। शीर्ष भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना 400वां टेस्ट विकेट झटका। भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा।

8 / 8

कपिल देव ने 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 83 रन देकर नौ विकेट झटके। सचिन तेंदुलकर ने अपना 18,000वां रन (आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2011 विश्व कप में) पूरा किया। वीवीएस लक्ष्मण ने 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया।

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमरोहित शर्माविराट कोहलीबीसीसीआईराहुल द्रविड़सौरव गांगुलीसुनील गावस्करकपिल देवसचिन तेंदुलकर
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या