भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में शुक्रवार को खेले जा रहे तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। इस मैच में टॉस के दौरान कप्तान विराट कोहली एक विशेष कैप ('आर्मी कैप') पहनकर उतरे।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम के सभी खिलाड़ियों को आर्मी कैप दिए।
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने पुलवामा शहीदों के सम्मान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टन टी20 में दो मिनट का मौन भी रखा था. जबकि इस बार आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी भी निरस्त कर दी गई है.
इस मैच के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में तो कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है।
पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है और तीसरा वनडे जीतते हुए उसकी नजरें सीरीज जीतने पर होगी