विराट कोहली और उनकी बॉलीवुड ऐक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा भारत के सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी में से एक हैं।
ये स्टार कपल सोशल मीडिया में जब भी कुछ शेयर करता है तो फैंस उसे मिनटों में वायरल कर देते हैं।
शुक्रवार को कोहली और अनुष्का ने सोशल मीडिया में एकदूसरे के साथ तस्वीरें शेयर कीं और देखते ही देखते इस पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आ गए।
इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स 2019 के लिए दोनों ने फॉर्मल ड्रेस पहन रखी थी और उसमें ये स्टार कपल फैशन ऑइकन की तरह नजर आया।
अनुष्का ने सोशल मीडिया पर कोहली के साथ तस्वीर शेयर करते हुए हार्ट इमोजी बनाया।
विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट्स पर अनुष्का के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं।
इंडिया स्पोर्ट्स ऑनर्स आरपी-एसजी समूह के चेयरमैन संजीव गोयनका और विराट कोहली की संयुक्त पहल है।
पहले ये सम्मान समारोह फरवरी में होने वाले थे, लेकिन पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद शहीदों के प्रति सम्मान दर्शाते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था।
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने इसी महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-1 से ड्रॉ करवाई है।
जबकि 2 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक इन दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
टीम इंडिया के जाने माने चेहरे रह चुके जहीर खान अपनी पत्नी सागरिका के साथ इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स के समारोह में पहुचे।