IPL 2019: प्रयास राय बर्मन ने रचा इतिहास, सिर्फ 16 की उम्र में किया डेब्यू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 01, 2019 4:03 PM

Open in App
1 / 7

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2019 में सनराइजर्स हैदरबाद के खिलाफ रविवार को खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच के लिए आरसीबी ने अपनी टीम में एक और हैदराबाद ने दो बदलाव किए हैं। आरसीबी ने इस मैच में 16 साल के खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दिया है। इसके साथ ही बंगाल के स्पिनर प्रयास आईपीएल इतिहास में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।

2 / 7

आरसीबी ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में नवदीप सैनी की जगह 16 वर्षीय स्पिनर प्रयास राय बर्मन को उतारा है, जो आईपीएल में उनका डेब्यू मैच है।

3 / 7

25 अक्टूबर 2002 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में जन्मे प्रयास राय के पिता कौशिक रे एक डॉक्टर हैं।

4 / 7

लेग स्पिन गेंदबाजी करने वाले प्रयास राय बर्मन बंगाल के लिए खेलने वाले एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।

5 / 7

16 साल के प्रयास को नीलामी में आरसीबी ने 1.5 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था।

6 / 7

प्रयास ने 2018-19 में बंगाल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए 9 मैचों में सर्वाधिक 11 विकेट झटके थे।

7 / 7

उन्होंने फरवरी 2019 में बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना टी20 डेब्यू भी किया था। प्रयास ने बंगाल के लिए खेलते हुए अपने पहले ही विजय हजारे ट्रॉफी मैच में 5 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए जम्मू की टीम को 96 रन पर समेटने में अहम योगदान दिया था।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2019बीसीसीआईरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या