बाएं हाथ के 31 वर्षीय स्टार बल्लेबाज रैना की एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है।
रैना ने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मैच 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
रैना ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे 25 अक्टूबर 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
रैना के डेब्यू: टेस्ट डेब्यू 2010 vs श्रीलंका, वनडे डेब्यू 2010 vs श्रीलंका, टी20 डेब्यू: 2006 vs दक्षिण अफ्रीका
रैना ने 223 वनडे में 35.46 की औसत से 5 शतक, 36 अर्धशतक के साथ 5568 रन बनाए हैं।
रैना ने 65 टी20 इंटरनेशनल में 29.70 की औसत से 1 शतक, 4 अर्धशतक के साथ 1307 रन बनाए हैं।
रैना ने 18 टेस्ट मैचों में 26.48 की औसत से 1 शतक, 7 अर्धशतक के साथ 768 रन बनाए हैं।