हाल ही में क्रिकेटर इरफान पठान ने इंस्टाग्राम पर एक अनाउंसमेंट की है।
इरफान पठान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है की कल वो 629 फुट ऊंचाई से स्काई डाइविंग करेंगे।
इरफान ने फैंस के लिए अपने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की हैं।
और साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा है, Tune in tomorrow @starsportsindia to find whether I jump or not from 629 feet above! I had a great experience at the #skytower with these two fun guys @trrrent_ @jatin_sapru #skytower
आपको बता दें स्काई डाइविंग कमजोर दिलवालों के लिए बिलकुल भी नहीं है।
ये स्पोर्ट्स रोमांच से भरा होता है, स्पोर्ट्स के शौकीन लोग इसको बेहद पसंद करते हैं।