भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
ऑस्ट्रेलिया पहले दोनों मैच जीतकर शृंखला अपने नाम कर चुका है। ऐसे में ये मैच जीतकर टीम इंडिया सम्मान बचाने की कोशिश में है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में तीसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
कोहली अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन रन वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
कोहली ने ये कारनामा 12.1 ओवर में उस वक्त किया, जब उन्होंने सिंगल के साथ 23वां रन लिया।
विराट कोहली ने 242वीं पारी में रिकॉर्ड अपने नाम किया।
वहीं सचिन तेंदुलकर ने 1 मार्च 2003 को सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ ये कारनामा किया था और ये उनका 309वां वनडे मैच था।
वहीं सचिन के बाद तीसरे नंबर पर सबसे तेज 12 हजार रन बनाने के मामले में रिकी पॉन्टिंग (314 पारी)...
...और फिर श्रीलंका के कुमार संगकारा (336 पारियां) मौजूद हैं।