भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल सर्वाधिक टी20 शिकार करने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर-1 भारतीय बन चुके हैं।
युजवेंद्र चहल ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
इन दोनों गेंदबाजों ने अब तक 59-59 टी20 शिकार किए हैं।
सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में चहल को स्टीव स्मिथ के रूप में एकमात्र सफलता हाथ लगी।
इसके साथ उन्होंने 44 मैच में ये मुकाम हासिल कर लिया।
हालांकि चहल इस मैच में काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 4 ओवरों में 51 रन लुटा दिए।
ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत के खिलाफ पांच विकेट पर 194 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड ने 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और स्टीव स्मिथ ने 46 रन का योगदान दिया।
भारत के लिये टी नटराजन ने दो विकेट झटके जबकि शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल को एक एक विकेट मिला।
भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना रखी है।