IND vs ZIM: शुभमन के शेर हरारे में दिखाएंगे दम, जीत के रथ पर सवार है टीम इंडिया...

By संदीप दाहिमा | Updated: July 2, 2024 15:07 IST

Open in App
1 / 6

India Vs Zimbabwe T20i Series 2024: विश्व चैंपियन भारत की युवा टीम और जिम्बाब्वे टीम के बीच 6 जुलाई से 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है।

2 / 6

भारत 6 जुलाई से हरारे में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगा। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया मैदान में उतरेगी। इस सीरीज में हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। शुभमन गिल को टीम की कमान दी गई है। सारे मैच हरारे में खेले जाएंगे।

3 / 6

अनुभवी बल्लेबाज सिकंदर रजा को जिम्बाब्वे की युवा टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने कहा कि बेल्जियम में जन्मे अंतुम नकवी को भी टीम में शामिल किया है। वह हालांकि नागरिकता की स्थिति की पुष्टि होने पर ही टीम से जुड़ेंगे। नकवी के माता पिता पाकिस्तान मूल के है लेकिन उनका जन्म ब्रसेल्स (बेल्जियम) में हुआ था।

4 / 6

वह इसके बाद ऑस्ट्रेलिया चले गये थे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा व्यक्त की और देशीयकरण के लिए आवेदन करने के बाद उनके चयन पर विचार किया गया है। जिम्बाब्वे हाल ही में समाप्त हुए टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा था।

5 / 6

IND vs ZIM Schedule Full list of Matches Dates Venues and Timings: पहला मैचः 6 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, दूसरा मैचः 7 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, तीसरा मैचः 10 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, चौथा मैचः 13 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, पांचवां मैचः 14 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब।

6 / 6

सीरीज के सभी पांच टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे शुरू होंगे। भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम की जाएगी।

टॅग्स :ज़िम्बाब्वेशुभमन गिलऋतुराज गायकवाड़यशस्वी जायसवालरिंकू सिंहसंजू सैमसनशिवम दुबे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या