न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 2-0 से भारतीय क्रिकेट टीम आगे चल रही है। 29 जनवरी को हैमिल्टन में होने वाले मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने के लिए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं।
कोहली ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे वह वर्कआउट के साथ स्टंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
वह वर्कआउट के दौरान सामने रखे एक बॉक्स पर छलांग लगा रहे हैं और हाथ में रॉड पकड़ के Abs की एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं।
अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में विराट कोहली ने लिखा, 'काम (फिटनेस) में खुद को लगाना एक विकल्प नहीं, बल्कि और बेहतर करने के लिए जरुर होनी चाहिए।'
कोहली खुद को फिट रखने के लिए काफी मुश्किल वर्कआउट करते हैं और दूसरों को भी फिट रहने की प्रेरणा देते हैं।
बता दें कि भारतीय टीम ने ऑकलैंड में खेले गए दो टी20 मैचों में न्यूजीलैंड को मात दी थी।
भारतीय टीम ने पहले मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया था।
पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 29 जनवरी को हैमिल्टन में दोपहर 12.30 बजे से खेला जाएगा।
रवींद्र जडेजा ने भी वर्कआउट करते हुए वीडियो शेयर की है, वो भी एक बॉक्स पर छलांग लगा रहे हैं।
रवींद्र जडेजा ने दूसरे मैच में शानदार गेंदबाजी की थी और 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट हासिल किया था।