ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय पारी 49.1 ओवर में सिर्फ 255 रन पर सिमट गई।
भारत को रोहित शर्मा के रूप में जल्द पहला झटका लगा। रोहित शर्मा सिर्फ 10 रन ही बना सके। इसके बाद शिखर धवन ने 74 रन टीम को संभाल लिया।
राहुल 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
यहां से भारतीय टीम लड़खड़ा गई। कोहली (16) और श्रेयस अय्यर (4) जल्द पवेलियन लौट गए।
हालांकि रवींद्र जडेजा 25 ने ऋषभ पंत 28 के साथ छठे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की
टीम इंडिया की ओर से शिखर धवन के अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका।
विपक्षी टीम की ओर से मिचेल स्टार्क को 3, जबकि पैट कमिंस-केन रिचर्डसन को 2-2 विकेट हाथ लगे।
उनके अलावा एडम जाम्पा और एश्टॉन एगर ने 1-1 शिकार किया।