भारत-पाकिस्तान के बीच 16 जून को विश्व कप-2019 का 22वां मैच मैनचेस्टर में खेला गया, जिसमें भारत ने 89 रन से जीत दर्ज की। ये भारत की विश्व कप में पाकिस्तान पर लगातार 7वीं जीत रही। रोहित शर्मा ने 113 गेंदों में 3 छक्कों और 14 चौकों की मदद से 140 रन बनाए।
केएल राहुल 78 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए।
कोहली ने 65 गेंदों में 77 रन बनाए।
विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद आमिर ने भारत के 3 विकेट चटकाए।
पाकिस्तान की ओर से हसन अली को 1 सफलता हाथ लगी।
पाकिस्तान टीम के वहाब रियाज को भी 1 सफलता हाथ लगी।
भारत की ओर से विजय शंकर ने 2 शिकार किए।
कुलदीप यादव ने भी पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को पवेलियन की और चलता किया।
हार्दिक पंड्या के हाथ भी कल 2 सफलता हाथ लगी।
फखर 75 गेंदों में 8 बाउंड्री की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए।
टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। पांचवें ही ओवर में इमाम उल हक (7) चलते बने। इसके बाद फखर जमां ने बाबर आजम के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की।