World Cup: टीम इंडिया की एवरेज एज जानकर उड़ जाएंगे होश, जानें सभी 15 खिलाड़ियों की उम्र और अनुभव

By सुमित राय | Updated: May 24, 2019 16:27 IST

Open in App
1 / 15

भारत ने विश्व कप में अब तक अपनी सबसे उम्रदराज टीम उतारी है, जो ब्रिटेन में 30 मई से शुरू होने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में सबसे अधिक अनुभवी टीम के रूप में भी आगाज करेगी।

2 / 15

भारतीय टीम की औसत उम्र 29.53 साल है, जिसमें एमएस धोनी (37 साल) सबसे अधिक उम्र के, जबकि कुलदीप यादव (24 साल) सबसे कम उम्र के खिलाड़ी शामिल हैं।

3 / 15

विश्व कप में भाग ले रही दस टीमों में श्रीलंका (29.9) और दक्षिण अफ्रीका (29.5) के बाद भारतीय टीम सबसे अधिक उम्रदराज है।

4 / 15

अगर 1975 से अब तक की भारतीय टीमों पर गौर किया जाए तो विराट कोहली की टीम उम्र के मामले में पिछली सभी टीमों को पीछे छोड़ देती है।

5 / 15

इससे पहले भारत ने विश्व कप में सबसे उम्रदराज टीम 2011 में उतारी थी जिसकी औसत उम्र 28.3 साल थी।

6 / 15

धोनी की अगुवाई वाली ये टीम विश्व चैंपियन बनी थी। तो क्या कोहली की टीम 2011 का इतिहास दोहराएगी क्योंकि 1983 में कपिल देव की अगुवाई वाली टीम भी भारत की तब तक की सबसे उम्रदराज (औसत उम्र 27.10) टीम थी।

7 / 15

कपिल की इस टीम ने विश्व कप जीता था। गौरतलब है कि 1975 की टीम की औसत उम्र 26.8 और 1979 की टीम की 26.6 वर्ष थी।

8 / 15

कपिल की 1987 की टीम की औसत उम्र 26.2 थी। मोहम्मद अजहरुद्दीन के नेतृत्व वाली 1992 की टीम की औसत उम्र केवल 25.4 थी जो अब तक की भारत की सबसे युवा टीम थी लेकिन उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।

9 / 15

10 / 15

11 / 15

12 / 15

13 / 15

14 / 15

15 / 15

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कपविराट कोहलीएमएस धोनीकुलदीप यादवरोहित शर्माशिखर धवनदिनेश कार्तिक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या