पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह इन दिनों स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं।
हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में हरभजन सिंह ब्लैक कैप में स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं।
हरभजन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है।
इस वीडियो में हरभजन बर्फ के पहाड़ो की और इशारा करते दिख रहे हैं।
साथ ही हरभजन ने कैप्शन लिखा है, feeling great to be at the top of th mountain 🏔 but can’t speak it’s very cold 🥶 #glacier3000🇨🇭 #lifetoexplore #lifetoexperience
हरभजन की इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।