Pakistan vs England T20 2022: नाबाद 203 रन की साझेदारी, बाबर और रिजवान चमके, 16 चौके और 9 छक्के, सीरीज 1-1 से बराबर, 10 विकेट से हारा इंग्लैंड 

Pakistan vs England T20 2022: पाकिस्तान ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। बाबर आजम को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 23, 2022 07:03 PM2022-09-23T19:03:59+5:302022-09-23T19:04:49+5:30

Pakistan vs England T20 2022  Pakistan's second 10-wicket win in T20Is 203 runs highest opening stand Babar Azam Player of the Match | Pakistan vs England T20 2022: नाबाद 203 रन की साझेदारी, बाबर और रिजवान चमके, 16 चौके और 9 छक्के, सीरीज 1-1 से बराबर, 10 विकेट से हारा इंग्लैंड 

सात मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है।

googleNewsNext
Highlightsपाक कप्तान बाबर ने 66 गेंदों पर नाबाद 110 रन बनाए।पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 203 रन बनाकर तीन गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की। सात मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है।

Pakistan vs England T20 2022: बाबर आजम ने शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की जबकि मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 88 रन की शानदार पारी खेली जिससे पाकिस्तान ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।

बाबर ने 66 गेंदों पर नाबाद 110 रन बनाए जिससे पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 203 रन बनाकर तीन गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की। इस तरह से सात मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तथा अंतिम ओवरों में मोईन अली की 23 गेंदों पर खेली गई नाबाद 55 रन की पारी से पांच विकेट पर 199 रन बनाए।

बाबर और रिजवान ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया और इंग्लैंड के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। बाबर ने पिछले सात टी20 मैचों में केवल 98 रन बनाए थे लेकिन इस मैच में उन्होंने अपने करियर का दूसरा शतक जड़कर लय हासिल की। बाबर ने अपनी पारी में 11 चौके और पांच छक्के लगाए जबकि रिजवान की 51 गेंद की पारी में पांच चौके और चार छक्के शामिल हैं।

इन दोनों ने पाकिस्तान की तरफ से पहले विकेट की साझेदारी का नया रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले भी इन दोनों के नाम पर ही 197 रन का रिकॉर्ड दर्ज था, जो उन्होंने 2021 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। इससे पहले इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली के अलावा बेन डकेट ने 22 गेंदों पर 43, हैरी ब्रूक्स ने 31, फिल सॉल्ट ने 30 और एलेक्स हेल्स ने 26 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ और शाहनवाज दहानी ने दो -दो विकेट लिए।

Open in app