टी20 क्रिकेट के लिए अलग से बल्लेबाजी कोच की जरूरत नहीं समझते गौतम गंभीर, कहा...

क्रिकेट से राजनीति में आए गौतम गंभीर ने कहा कि टी20 क्रिकेट के लिये अलग से बल्लेबाजी कोच की जरूरत नहीं है...

By भाषा | Published: May 20, 2020 01:56 PM2020-05-20T13:56:31+5:302020-05-20T13:56:31+5:30

Not Important to Have Played Lot of Cricket to be Successful Coach: Gautam Gambhir | टी20 क्रिकेट के लिए अलग से बल्लेबाजी कोच की जरूरत नहीं समझते गौतम गंभीर, कहा...

टी20 क्रिकेट के लिए अलग से बल्लेबाजी कोच की जरूरत नहीं समझते गौतम गंभीर, कहा...

googleNewsNext

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि सफल टी20 बल्लेबाजी कोच बनने के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव जरूरी नहीं है क्योंकि ऐसे कोच का काम खिलाड़ियों को सकारात्मक मानसिकता के साथ खेलने में मदद करना है। 

उन्होंने स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ से कहा, ‘‘एक विशेष प्रारूप के लिये अलग से टी20 बल्लेबाजी कोच रख सकते हैं। यह सही नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले या पर्याप्त क्रिकेट नहीं खेले व्यक्ति सफल टी20 बल्लेबाजी कोच नहीं बन सकते।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘टी20 प्रारूप में एक कोच का काम आपको सकारात्मक मानसिकता देना है ताकि आप स्वाभाविक खेल दिखा सको। वह आपको यह नहीं सिखायेगा कि लैप शॉट कैसे खेलना है या रिवर्स लैप कैसे लगाना है। दुनिया का कोई कोच यह नहीं कर सकता।’’ 

गंभीर ने हालांकि यह कहा कि सफल खिलाड़ी होने से बेहतर चयनकर्ता बनने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा, ‘‘सफल कोच बनने के लिये बहुत क्रिकेट खेला होना जरूरी नहीं है लेकिन चयनकर्ता बनने के लिये यह जरूरी है।’’

Open in app