Zimbabwe vs New Zealand, 2nd Test News 2025: न्यूजीलैंड ने शनिवार को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन जिम्बाब्वे को पारी और 359 रनों से हराया। यह जिम्बाब्वे की सबसे बड़ी हार और न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी जीत (रनों के लिहाज से) है। रचिन रवींद्र, हेनरी निकोल्स और डेवोन कॉन्वे के बड़े शतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली पारी में तीन विकेट पर रिकॉर्ड 601 रन बना कर 476 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। रवींद्र 139 गेंदों में 21 चौकों और दो छक्कों की मदद से 165 रन पर नाबाद रहे और निकोल्स 150 रन बनाकर नाबाद लौटे। डेवोन कॉन्वे को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मैट हेनरी को दिया गया।
Zimbabwe vs New Zealand, 2nd Test News 2025: टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी की जीत-
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल 1938, पारी और 579 रन
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग 2002, पारी और 360 रन
न्यूजीलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे, बुलावायो 2025, पारी और 359 रन
वेस्टइंडीज बनाम भारत, कोलकाता 1958/59, पारी और 336 रन।
इन दोनों खब्बू बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए अब 285 गेंदों में 256 रनों की अटूट साझेदारी की। न्यूजीलैंड ने इसके साथ ही नौ साल पहले इसी मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर चार विकेट 582 में सुधार किया। कॉन्वे 153 रन बनाए। उन्होंने दो साल के शतकों का सूखा खत्म करने के दौरान इस पारी में 18 चौके लगाये।
निकोल्स ने 245 गेंद की पारी में अब तक 15 चौके लगाए। कोन्वे और निकोल्स ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की। कोन्वे के आउट होने के बाद रवींद्र ने आक्रामक पारी से जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की बखिया उधेड दी। जिम्बाब्वे की पहली पारी महज 125 रन पर सिमट गयी थी। दूसरी पारी में 117 रन बनाए।
न्यूजीलैंड ने शनिवार को यहां दूसरे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को पारी और 359 रन से रौंदकर अपनी अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज करने के साथ श्रृंखला 2-0 से अपने नाम की । जिम्बाब्वे की टीम 476 रनों से पिछड़ रही थी और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने तीसरे दिन पहले सत्र में दूसरी पारी में 117 रन पर सिमट गई।
न्यूजीलैंड ने पहली पारी तीन विकेट पर 601 रन पर घोषित की थी और जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 125 रन बनाए थे। पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज जकारी फाउलक्स ने पहली पारी में चार विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में 37 रन देकर पांच विकेट लिए। वह अपने यादगार पदार्पण टेस्ट में 10 विकेट लेने से एक विकेट से चूक गए।
तेज गेंदबाज मैट हेनरी (16 रन देकर दो विकेट), जैकब डफी (28 रन देकर दो विकेट) और मैथ्यू फिशर (22 रन देकर एक विकेट) ने जिम्बाब्वे को 28.1 ओवर में श्रृंखला में उसके न्यूनतम स्कोर पर आउट कर दिया। जिम्बाब्वे के लिए सिर्फ दो बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके।
तीसरे नंबर के बल्लेबाज निक वेल्च 71 गेंद पर 47 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान क्रेग इर्विन (17) दोहरे अंक तक पहुंचने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन के अंत में तीन विकेट पर 601 रन के विशाल स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित की थी।
जिसमें रचिन रविंद्र (नाबाद 165) और हेनरी निकोल्स (नाबाद 150) ने चौथे विकेट के लिए 256 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की। न्यूजीलैंड ने पिछले हफ्ते इसी मैदान पर पहला टेस्ट तीन दिन के अंदर नौ विकेट से जीता था। यह श्रृंखला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा नहीं है।