जिम्बाब्वे श्रीलंका की मेजबानी के साथ टेस्ट क्रिकेट में वापसी को तैयार, घोषित किए टेस्ट और वनडे-टी20 कप्तानों के नाम

Zimbabwe: जिम्बाब्वे ने अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, अब श्रीलंका की करेगा दो टेस्ट मैचों के लिए मजेबानी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 8, 2020 14:37 IST2020-01-08T14:37:27+5:302020-01-08T14:37:47+5:30

Zimbabwe to host Sri Lanka for two Tests, name Sean Williams and Chamu Chibhabha as Test and limited overs captains | जिम्बाब्वे श्रीलंका की मेजबानी के साथ टेस्ट क्रिकेट में वापसी को तैयार, घोषित किए टेस्ट और वनडे-टी20 कप्तानों के नाम

जिम्बाब्वे जनवरी में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में करेगा श्रीलंका की मेजबानी

Highlightsजिम्बाब्वे जनवरी में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए करेगा श्रीलंका की मेजबानीजिम्बाब्वे ने अपनी टेस्ट और सीमित ओवरों की टीमों के भी नए कप्तान का ऐलान किया है

जिम्बाब्वे ने घोषणा की है कि वह जनवरी में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका की मेजबानी करेगा। इस मैच का पहला सीरीज 19 जनवरी से हरारे में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट मैच इसी मैदान पर 27 जनवरी से खेला जाएगा। 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस टेस्ट सीरीज के साथ ही नवंबर 2018 में जिम्बाब्वे के बांग्लादेश दौरे के बाद से जिम्बाब्वे अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगा। 

जिम्बाब्वे नवंबर 2018 के बाद खेलेगा पहला टेस्ट

आईसीसी द्वारा पिछले साल निलंबित होने के बाद से जिम्बाब्वे ने बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। ये अक्टूबर 2019 में आईसीसी द्वारा उसके सदस्य के रूप में बहाली के बाद से जिम्बाब्वे की पहली टेस्ट सीरीज है।

जिम्बाब्वे वर्तमान में जारी आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है, ऐसे में इस सीरीज में खेलने पर दोनों टीमों के कोई अंक नहीं मिलेंगे। 

उधर जिम्बाब्वे ने हैमिल्टन मास्काद्जा के संन्यास के बाद ऑलराउंडर शॉन विलियम्स को अपना नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया है। मास्कदा्जा क्रिकेट से रिटायर होने के बाद अब डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका निभा रहे हैं।

वहीं चामू चिबाभा को जिम्बाब्वे की वनडे और टी20 टीमों का कप्तान बनाया गया है। 

वहीं पूर्व खिलाड़ी डेविड मुटेंड्रा को जिम्बाब्वे के चयनकर्ताओं का नया संयोजक बनाया गया है। इस पैनल में गेविन इविंग, शेपर्ड माकूनुरा और प्रोसपर उत्सेया भी शामिल हैं। 

Open in app