अनुष्का के 'कोहली चौका मार ना' वीडियो पर चहल का मजेदार कमेंट, 'भाभी, प्लीज अगली बार कहना चहल से ओपनिंग करा ले'

Chahal to Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए 'ऐ कोहली चौका मार' वाले वीडियो पर चहल ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा है कि भाभी प्लीज अगली बार कहना चहल से ओपनिंग करा ले

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 18, 2020 09:09 IST

Open in App
ठळक मुद्देअनुष्का ने लॉकडाउन के दौरान शेयर किया था मजेदार वीडियो, कोहली कर रही थीं चौका लगाने की अपीलअनुष्का के इस वीडियो पर चहल ने किया मजेदार कमेंट, कहा, 'भाभी कोहली से कहना मुझसे ओपनिंग करा ले'

टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों इंटरनेट पर छाए हुए हैं। चहल या तो अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं या अन्य क्रिकेटरों के पोस्ट पर कमेंट करते हैं। 

कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया स्टार बनने की कोशिश में अपने दोस्तों और साथी खिलाड़ियों के पोस्ट पर मजेदार कमेंट करते हैं। 

अनुष्का शर्मा ने शुक्रवार (17 अप्रैल) को इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक फैन की तरह कोहली से चौका लगाने की अपील कर रही थीं। इसमें अनुष्का को 'ऐ कोहली चौका मार' कहते हुए देखा जा सकता है, जिस पर कोहली का जो रिऐक्शन होता है, वह शानदार है। अनुष्का और कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया। कई सेलेब्रिटीज ने इस वीडियो पर खूब कमेंट किए। 

अनुष्का के वीडियो पर चहल ने किया मजेदार कमेंट

अनुष्का के इस वीडियो पर युजवेंद्र चहल ने भी मजेदार कमेंट किया और अनुष्का से अपील की कि वह कोहली से अगली बार चहल से ओपनिंग कराने के लिए कहें।

'स्वघोषित बल्लेबाज' चहल ने अनुष्का के वीडियो पर मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, 'अगली बार भाभी प्लीज कहना कि चहल को ओपनिंग करा ना, चहल को, मैं दुआ करता हूं आपकी सुन ले।'

अनुष्का के वीडियो पर चहल ने किया मजेदार कमेंट

चहल ने इससे पहले भी विराट कोहली का हेयरकट करने के अनुष्का के वीडियो पर भी कमेंट किया था। चहल ने अनुष्का से कहा था कि आपको कैंची की जगह ट्रिमर का प्रयोग करना चाहिए था और विराट को गंजा कर देना चाहिए था।

टॅग्स :युजवेंद्र चहलअनुष्का शर्माविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या