युवराज सिंह ने मनाया पत्नी हेजल कीच का बर्थडे, पर इसलिए की आशीष नेहरा के 'शरारत' की शिकायत, देखें तस्वीरें

Yuuvraj Singh: युवराज सिंह ने हाल ही में अपनी पत्नी हेजल कीच के जन्मदिन का आयोजन किया, इस पार्टी में उनके कई क्रिकेटर दोस्त शामिल हुए, युवी ने की नेहरा की शिकायत

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 2, 2019 15:05 IST

Open in App

युवराज सिंह ने हाल ही में अपनी पत्नी हेजल कीच की बर्थडे का आयोजन किया था, जिसमें उन्होंने अपने कई क्रिकेटर दोस्तों को बुलाया था। गुरुवार को हुई इस बर्थडे पार्टी में आशीष नेहरा के अलावा टीम इंडिया के कई पूर्व क्रिकेटर जहीर खान, हरभजन सिंह और अजीत अगरकर भी शामिल हुए।   

इस पार्टी के दौरान अपने मजाकिया स्वभाव के लिए चर्चित आशीष नेहरा ने सबका मनोरंजन किया। युवराज द्वारा शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में नेहरा डांस करते, हंसी-मजाक करते और हेजल कीच के चेहरे पर केक लगाते नजर आए। 

युवराज ने बाद में नेहरा के इस मजाकिया अंदाज पर मजे लेते हुए उनकी पत्नी रुष्मा नेहरा से उनकी शिकायत की। युवराज ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'रुष्मा नेहरा देखिए आपके पति ने मेरे पत्नी के चेहरे के साथ क्या किया है।'

View this post on Instagram

All the people who love hazelgenuinely are here

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on

नेहरा के शरारत की शिकायत करने के अलावा युवराज ने अपनी पत्नी के 32वें जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'पिछली रात जिन्होंने हेजल कीच के जन्मदिन को खास बनाया! जो दोस्त सबसे ज्यादा मायने रखते हैं वहां थे! हम सब आपको प्यार करते हैं हेजल।'

37 वर्षीय युवराज सिंह ने हाल ही में एयर इंडिया और मालदीव स्थित क्रिकेट टीम के बीच माले में एकुवेनी स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेले गए मैच में अपने शानदार रिवर्स स्वीप छक्के से फैंस को हैरान किया था।

इंडिया-मालदीव फ्रेंडशिप क्रिकेट सीरीज में युवराज एयर इंडिया के तरफ से खेले रहे थे, इस प्रतियोगिता को संयुक्त रूप से मालदीव के खेल मंत्री द्वारा आयोजित किया गया था। 

23 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल से पहले सोशल मीडिया में फैंस युवराज के शानदार रिवर्स स्वीप शॉट्स देखकर हैरान रह गए थे। 

टॅग्स :युवराज सिंहआशीष नेहरा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या