युवराज सिंह के बल्ले से फिर बरसे रन, लगाए ताबड़तोड़ 5 छक्के और 6 चौके

युवराज सिंह (96) और गुरकीरत सिंह (101) की धमाकेदार पारी की बदौलत पंजाब ने विजय हजारे ट्रॉफी में रेलवे को 58 रनों से हरा दिया।

By सुमित राय | Updated: October 3, 2018 10:49 IST2018-10-03T09:45:21+5:302018-10-03T10:49:05+5:30

Yuvraj Singh and Gurkeerat Singh shines as Punjab beat Railways by 58 Runs in Vijay Hazare Trophy | युवराज सिंह के बल्ले से फिर बरसे रन, लगाए ताबड़तोड़ 5 छक्के और 6 चौके

युवराज ने 121 गेंदों में 5 छक्के और 6 चौके की मदद से 96 रनों की पारी खेली।

बेंगलुरु, 3 अक्टूबर।युवराज सिंह (96) और गुरकीरत सिंह (101) की धमाकेदार पारी के बाद मयंक मार्कंडे (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पंजाब ने विजय हजारे ट्रॉफी में रेलवे को 58 रनों से हरा दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 284 रन बनाए। जिसके जवाब में रेलवे की टीम 44.3 ओवर में 210 रनों पर ऑल आउट हो गई।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही और मनन वोहरा सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद युवराज सिंह ने शुभमन गिल (53) के साथ मिलकर टीम को संभाला। युवराज ने 121 गेंदों में 5 छक्के और 6 चौके की मदद से 96 रनों की पारी खेली। इसके बाद गुरकीरत सिंह ने 96 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 101 रनों की पारी खेली।

285 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे की शुरुआत भी खराब रही और करन शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान सौरभ ने देवधर के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन देवधर सिर्फ 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अमित पौनिकर 10 और प्रशांत अवस्थी 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि कप्तान सौरभ क्रीज पर डटे रहे और अपना शतक पूरा किया। रेलवे को सौरभ के रूप में 5वां झटका लगा और वो 108 गेंदों में 13 चौके व एक छक्के की मदद से 104 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रेलवे की पूरी टीम 210 रनों पर सिमट गई।

पंजाब की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए मयंक मार्कंडे ने 9 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं सिद्धार्थ कौल और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा मनदीप सिंह, करन कैला और शरद लुंबा को एक-एक सफलता हाथ लगी।

Open in app