गांगुली ने युवा खिलाड़ियों को लेकर विराट कोहली को दी अहम सलाह, कही ये बात

सौरव गांगुली ने मौजूदा कप्तान विराट कोहली को युवा खिलाड़ियों को लेकर एक अहम सलाह दी और कहा कि उन्हें प्रदर्शन करने का भरपूर मौका दें।

By सुमित राय | Updated: September 18, 2019 16:35 IST

Open in App
ठळक मुद्देगांगुली ने कहा, टीम इंडिया को अभी से अगले साल होने वाले वर्ल्ड टी20 की ओर नहीं देखना चाहिए।गांगुली ने कहा, युवा खिलाड़ियों को आगे आकर अपने प्रदर्शन को अगले स्तर पर ले जाने की जरूरत है।

भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है और टीम का पूरा ध्यान अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मौजूदा कप्तान विराट कोहली को युवा खिलाड़ियों को लेकर एक अहम सलाह दी और कहा कि उन्हें प्रदर्शन करने का भरपूर मौका दें।

सौरव गांगुली ने टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे कॉलम में कहा, 'टीम इंडिया को अभी से अगले साल होने वाले वर्ल्ड टी20 की ओर नहीं देखना चाहिए। पिछले वर्ल्ड कप से पहले ही इस पर काफी शोर था और कभी-कभी यह सही नहीं होता। टीम मैनेजमेंट को अभी बस इतना ही करने की जरूरत है कि वह अपने बेस्ट संभावित खिलाड़ियों को चुने और उन्हें प्रदर्शन करने का भरपूर मौका दे, जैसा कि घरेलू सक्रिट में हमारे पास कई शानदार टैलेंट मौजूद है।'

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए युवा चेहरों पर भरोसा दिखा रही हैं और इसी के तहत आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद ही वेस्टइंडीज दौरे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में युवा चेहरों को मौका दिया है। हालांकि कोहली हाल ही में कहा था कि युवा खिलाड़ियों को 4-5 मैचों में प्रदर्शन करके दिखाना होगा।

गांगुली ने अपने कॉलम में आगे लिखा, 'युवा खिलाड़ियों को आगे आकर अपने प्रदर्शन को अगले स्तर पर ले जाने की जरूरत है। खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी अच्छी गेंदबाजी करते हैं और टीम इंडिया को चाहिए कि वह उनका बेहतर ढंग से ख्याल रखे, ताकि बुमराह की तरह वे भी अपने आप को विकसित कर पाएं।'

गांगुली ने कहा, 'बल्लेबाजी में भी कुछ युवा खिलाड़ी हैं जिन्हें मौका मिले तो वह खुद को साबित कर टीम में जगह बना सकते हैं। हालांकि उन्हें खुद को व्यक्त करने के लिए पर्याप्त आजादी चाहिए। इसमें श्रेयस अय्यर सबसे अच्छा उदाहरण हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में खुद को साबित किया।'

टॅग्स :सौरव गांगुलीविराट कोहलीश्रेयस अय्यरखलील अहमददीपक चाहरनवदीप सैनीभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या