जोंटी रोड्स हुए टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की फील्डिंग के फैन, कहा, 'आप मुझे मेरी याद दिलाते हैं'

Jonty Rhodes: क्रिकेट इतिहास के महानतम फील्डर माने जाने वाले पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की फील्डिंग की जमकर तारीफ की है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 27, 2020 10:26 AM2020-05-27T10:26:20+5:302020-05-27T10:34:17+5:30

You remind me of me: Jonty Rhodes praises Suresh Raina fielding efforts | जोंटी रोड्स हुए टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की फील्डिंग के फैन, कहा, 'आप मुझे मेरी याद दिलाते हैं'

जोंटी रोड्स ने की रैना और रवींद्र जडेजा की फील्डिंग की तारीफ (File Photo)

googleNewsNext

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स को अब भी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ फील्डर माना जाता है। रोड्स के करियर में क्रिकेट इतिहास के सबसे असाधारण कैच, डाइव और रन आउट शामिल रहे हैं। और अब इस पूर्व दक्षिण अफ्रीकी स्टार ने टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना की तारीफ करते हुए कहा कि वह अपने करियर के शुरुआती दिनों में रोड्स को उनकी याद दिलाते थे।

रैना को हमेशा से ही भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फील्डरों में से एक माना जाता रहा है। उन्हें कई यादगार कैचों, शानदार डाइव और रन आउट करने के लिए याद किया जाता है। ये 33 वर्षीय खिलाड़ी न केवल टीम इंडिया बल्कि आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए भी फील्डिंग में अपनी छाप छोड़ता रहा है। और अब खुद क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ फील्डर माने जाने वाले जोंटी रोड्स ने रैना की फील्डिंग की तारीफ की है।

जोंटी रोड्स ने रैना से कहा, 'आप मुझे मेरी याद दिलाते हैं'

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रोड्स ने इंस्टाग्राम पर रैना के साथ लाइव सेशन में कहा, 'मैं हमेशा से ही एक बेहतरीन फील्डर के रूप में आपका फैन रहा हूं क्योंकि  आप मुझे मेरी याद दिलाते हैं। काश मैं आपकी तरह युवा होता।'

रोड्स ने आगे कहा कि उन्हें मैदान पर डाइव करने वाले फील्डरों को देखना पसंद है क्योंकि ये उनका समपर्ण दिखाता है। रोड्स ने कहा, 'मुझे पता है कि भारत में ये (मैदान) कैसा है। मुझे पता है कि यहां मैदान कितने कठोर हैं। तो अगर आप हर समय डाइव मार रहे हैं, आप पूरी तरह समर्पित हैं।'

रोड्स ने रवींद्र जडेजा की फील्डिंग की भी तारीफ की

रोड्स ने साथ ही एक और भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'उसके बाद, जड्डू, वह भी खराब नहीं हैं। मैं कहता रहता हूं कि लोगों को ओवर द टॉप थ्रो करना चाहिए लेकिन वह (जडेजा) हमेशा साइड आर्म से थ्रो करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं लगता कि वह चूकते हैं। वह आपसे और मुझसे बहुत अलग हैं, थोड़ा माइकल बेवन की तरह हैं।'   

रोड्स ने कहा, 'वह पूरे मैदान पर बहुत तेज हैं, आप उन्हें जल्दी डाइव या स्लाइड करते नहीं देखेंगे, क्योंकि उनके पास इतनी अच्छी स्पीड है कि वह गेंद को पकड़ लेंगे। मैं और आप हमेशा डाइव मारते हैं, हम गेंदे फील्डर हैं, हम जमीन पर गिर जाते हैं, गंदे हो जाते हैं और जल्दी से उठ जाते हैं।' 

Open in app