Year Ender 2020: महेंद्र सिंह धोनी-सुरेश रैना समेत इन 5 दिग्गजों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कह दिया अलविदा

साल 2020 में 5 दिग्गज क्रिकटरों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर से संन्यास लिया है। अब ये हमें अपने देश की जर्सी में खेलते कभी नहीं दिखेंगे...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 24, 2020 4:36 PM

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना महामारी के बीच साल 2020 रहा काफी उथल पुथल भरा।महेंद्र सिंह धोनी समेत 5 दिग्गज खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय करियर को अलविदा कहा।15 अगस्त 2020 को दो दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने एक साथ लिया संन्यास।

साल 2020 क्रिकेट जगत के लिए काफी बुरा रहा। एक ओर कोरोना महामारी के चलते जहां टी20 विश्व कप समेत अधिकतर क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित किए गए। वहीं दूसरी ओर इस साल कई दिग्गज क्रिकेटरों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर से संन्यास ले लिया, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे ऊपर रहा। आइए जानते हैं इस साल किन-किन दिग्गजों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया...

इरफान पठान

भारत के हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने जनवरी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। पठान को लंबे समय से ना सिर्फ टीम इंडिया, बल्कि आईपीएल में भी मौका नहीं दिया जा रहा था।

इरफान पठान ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच अक्टूबर 2012 में खेला था।

पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक झटकने वाले इस तेज गेंदबाज ने 120 वनडे, 29 टेस्ट और 24 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 301 विकेट लिए।

महेंद्र सिंह धोनी विश्व के महानतम कप्तानों में से एक रहे हैं।

महेंद्र सिंह धोनी

भारत को 2 बार विश्व कप खिताब जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त की शाम 7:29 मिनट पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर से संन्यास की घोषणा कर फैंस का चौंका दिया। धोनी विश्व कप 2019 के बाद से किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मैच में नहीं उतरे थे। ऐसे में फैंस के मन में इस बात की कसक रह गई कि माही को विदाई मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका।

सुरेश रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 मैच खेले।" title="सुरेश रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 मैच खेले।"/>
सुरेश रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 मैच खेले।

सुरेश रैना 

महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के कुछ मिनटों बाद ही उनके करीबी दोस्त और दिग्गज ऑलराउंडर सुरेश रैना ने भी इस राह में उनका साथ दिया। इसके बाद रैना ने आईपीएल सीजन-13 से निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया था।

पार्थिव पटेल ने महज 17 साल की उम्र में भारत के लिए पहला मैच खेला था।

पार्थिव पटेल 

महज 17 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने 9 दिसंबर को सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। पार्थिव ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और 2 टी20 मैच खेले।

मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी दिसंबर में अचानक संन्यास ले लिया। महज 28 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले आमिर ने पाकिस्तान के लिए 119 टेस्ट विकेट, 81 वनडे विकेट और 59 टी20 विकेट हासिल किए।

मोहम्मद आमिर का क्रिकेट करियर काफी विवादों में रहा है।

आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 मैच खेले। आमिर के संन्यास लेने की वजह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और नई टीम मैनेजमेंट की सोच को बताया. उनके मुताबिक उन्होंने नए टीम मैनेजमेंट से तंग आकर संन्यास लिया है।

टॅग्स :ईयर एंडर 2020मोहम्मद आमिरएमएस धोनीसुरेश रैनाइरफान पठानपार्थिव पटेल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या