WTC 2025-27: पारी की जीत पर 12 बोनस अंक?, आईसीसी बैठक में हो सकता बदलाव, भारत और इंग्लैंड सीरीज में दिखेगा नियम

WTC 2025-27: मौजूदा नियमों के तहत छोटे अंतर या एक पारी के अंतर से जीतने वाली टीम को 12 अंक, मैच टाई होने पर छह अंक और ड्रॉ रहने पर चार अंक दिये जाते हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 20, 2025 15:06 IST2025-03-20T15:05:14+5:302025-03-20T15:06:09+5:30

WTC 2025-27  Big Format Changes 12 bonus points innings win Changes happen ICC meeting rule seen in India and England series Bonus Points For Away Wins And | WTC 2025-27: पारी की जीत पर 12 बोनस अंक?, आईसीसी बैठक में हो सकता बदलाव, भारत और इंग्लैंड सीरीज में दिखेगा नियम

file photo

Highlightsआईसीसी बड़े अंतर से मिलने वाली जीत या पारी के अंतर की जीत पर बोनस अंक देने पर विचार कर रही है। कई टीमों का मानना है कि बड़ी टीमों को हराने पर उन्हें उतना प्रतिफल नहीं मिल रहा है।भारत में हरा दे लिहाजा प्रतिद्वंद्वी टीम के घर में उसे हराने पर भी अतिरिक्त अंक दिये जाने चाहिये।

WTC 2025-27: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति अप्रैल में होने वाली बोर्ड बैठक में नयी बोनस अंक व्यवस्था पर पिचार करेगी, जिसके तहत अगले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में ऊंची रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ जहीत दर्ज करने पर अधिक अंक मिल सकते हैं। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का 2025 . 27 चक्र जून में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से शुरू होगा। मौजूदा नियमों के तहत छोटे अंतर या एक पारी के अंतर से जीतने वाली टीम को 12 अंक, मैच टाई होने पर छह अंक और ड्रॉ रहने पर चार अंक दिये जाते हैं।

टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी बड़े अंतर से मिलने वाली जीत या पारी के अंतर की जीत पर बोनस अंक देने पर विचार कर रही है। एक सूत्र ने बताया ,‘डब्ल्यूटीसी शुरू होने से ही पारी की जीत पर बोनस अंक देने जैसे मसलों पर लगातार बात हो रही है। कई टीमों का मानना है कि बड़ी टीमों को हराने पर उन्हें उतना प्रतिफल नहीं मिल रहा है।’

भारत के एक पूर्व खिलाड़ी ने कहा ,‘अगर ऐसा होता है तो यह अच्छी पहल होगी। टीमों को नतीजे के लिये खेलने की प्रेरणा मिलेगी और हमें रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे।’ आईसीसी प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदान पर जीत दर्ज करने पर भी अतिरिक्त अंक देने की सोच रही है।

सूत्र ने कहा ,‘यह भी प्रेरक होगा। जैसे पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। ऐसा कम ही होता है कि भारत को कोई टीम भारत में हरा दे लिहाजा प्रतिद्वंद्वी टीम के घर में उसे हराने पर भी अतिरिक्त अंक दिये जाने चाहिये।’

Open in app