WTC 2023: विराट कोहली करेंगे बड़ा धमाका, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में इन तीन बड़े रिकॉर्ड्स पर नजर

WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल 7 जून से लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाना है। इसमें विराट कोहली पर फैंस की नजरें जरूर टिकी होंगी, जो डॉन ब्रैडमैन के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे। साथ ही राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।

By विनीत कुमार | Updated: June 6, 2023 12:02 IST

Open in App

लंदन: आईपीएल के खुमार के बाद अब सभी की नजरें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल पर टिक गई हैं। लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है।

ऐसे में आईपीएल में शानदार लय में नजर आए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें हैं। साथ ही उन रिकॉर्ड्स की भी चर्चा हो रही है, जिसे विराट कोहली आने वाले दिनों में तोड़ सकते हैं। इसमें सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी शामिल है। बहरहाल, आईए नजर डालते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में कोहली किन बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ या इनकी बराबरी कर सकते हैं।

WTC 2023: विराट कोहली तोड़ सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स

1. डॉन ब्रैडमैन की बराबरी: कोहली अगर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में शतक जमाते हैं तो क्रिकेट के इस फॉर्मेट में यह उनकी 29वीं सेंचुरी होगी। इसके साथ ही वह महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के करियर के सर्वोच्च 29 शतकों की बराबरी कर लेंगे। 

2. शतकवीर कोहली: इस शतक के साथ ही कोहली वर्तमान में खेल रहे खिलाड़ियों में दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ 30 शतकों के साथ शीर्ष पर हैं। इंग्लैंड के जो रूट 29 शतकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

3. राहुल द्रविड़ को छोड़ेंगे पीछे: विराट कोहली के पास वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ने का मौका होगा। दरअसल, कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक 24 मैचों में 48.26 की औसत से 1979 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर वह 188 और रन बना लेते हैं तो वह द्रविड़ के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 2166 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे। कोहली अगर ऐसा करते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में अभी भी पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर (3630) और दूसरे स्थान पर वीवीएस लक्ष्मण (2434) हैं।

टॅग्स :विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी)भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीडॉन ब्रैडमैनराहुल द्रविड़
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या