ICC World Test Championship: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसके घर में हराया, जानें भारतीय टीम का हाल, पाक सहित ये चार टीम डब्ल्यूटीसी से बाहर, नंबर एक पर कौन

ICC World Test Championship: तेज गेंदबाज मार्क वुड (65 रन देकर चार विकेट) ने नई गेंद से तीन विकेट लिए जिससे इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 26 रन से रोमांचक जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 12, 2022 6:59 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने 355 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था।टीम मैच के चौथे दिन लंच के कुछ देर बाद 328 रन बनाकर आउट हो गई।यह पहला अवसर है, इंग्लैंड ने पाकिस्तान में लगातार दो टेस्ट मैच जीते।

ICC World Test Championship: बाबर आजम की पाकिस्तान को बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड के हाथों अपने घर में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। हार का मतलब है कि पाकिस्तान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो गया। पाकिस्तान को मुल्तान में अपनी तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड से एक और हार मिली।

हैरी ब्रुक ने पाकिस्तान में इंग्लैंड की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, क्योंकि उन्होंने तीसरी पारी में महत्वपूर्ण 108 रन बनाए। उनके शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड से मिली हार के बाद पाकिस्तान की 2021-2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब खत्म हो गई हैं।

पाकिस्तान के पास डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने का एक मौका था, क्योंकि वे घर में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की मेजबानी करने के लिए तैयार थे। इंग्लैंड से लगातार दूसरी हार ने उन्हें दौड़ से बाहर कर दिया है। तीसरा टेस्ट मैच 17 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा।

WTC फाइनल: कैसे क्वालीफाई कर सकती है टीम इंडिया?

भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से पहले 6 टेस्ट मैच खेलनी है। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलनी है, जो 14 दिसंबर से शुरू हो रही है। भारत वर्तमान में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप स्टैंडिंग में 52.08% अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को अगले कुछ महीनों में खेले जाने वाले सात मैचों में से दो जीत और एक ड्रॉ की जरूरत है। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन और भारत के खिलाफ चार मैच खेलने हैं। श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दो मैचों में दो जीत की जरूरत है। प्रोटियाज को पांच मैचों में तीन जीत की जरूरत है। उसके तीन मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और दो वेस्टइंडीज के खिलाफ हैं।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 12 मुकाबले में से 6 में जीत हासिल की है, जबकि चार मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा, वहीं दो मैच उसके ड्रॉ पर समाप्त हुए। भारतीय टीम का परसेंटेज फिलहाल 52.08 है। इसके बाद इंग्लैंड का नंबर आता है जिसके 44.44 प्रतिशत अंक है। पाकिस्तान टीम की बात करें तो वह 42.42 प्रतिशत अंकों के साथ छठे नंबर पर स्लिप कर गई है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिकाः (ICC World Test Championship)

1ः ऑस्ट्रेलिया- 108 अंक (75 परसेंटेज)

2ः दक्षिण अफ्रीका- 72 अंक (60)

3ः श्रीलंका - 64 अंक (53.33)

4ः भारत- 75 अंक ( 52.08)

5ः इंग्लैंड- 112 अंक (44.44)

6ः पाकिस्तान-56 अंक (42.42)

 7ः वेस्टइंडीज- 54 अंक (40.91)

8ः न्यूजीलैंड- 28 अंक (25.93)

9 बांग्लादेशः 16 अंक (13.33)।

टॅग्स :आईसीसी रैंकिंगआईसीसीपाकिस्तान क्रिकेट टीमटीम इंडियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या