World Test Championship 2023: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल 

World Test Championship 2023: 7 से 11 जून के बीच महामुकाबला हो रहा है। 12 जून को रिजर्व डे रखा गया है। भारत लगातार दूसरी बार फाइनल खेल रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार फाइनल खेलेगी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 29, 2023 5:14 PM

Open in App
ठळक मुद्देटीम ने अपने 15 सदस्यीय दल को अंतिम रूप दे दिया है। रविवार को आईसीसी को अपनी अंतिम टीम सौंपी। ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

World Test Championship 2023: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल में आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेला जाएगा। 7 से 11 जून के बीच महामुकाबला हो रहा है। 12 जून को रिजर्व डे रखा गया है। भारत लगातार दूसरी बार फाइनल खेल रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार फाइनल खेलेगी।

दोनों टीम ने अपने 15 सदस्यीय दल को अंतिम रूप दे दिया है। दोनों टीमों ने रविवार को आईसीसी को अपनी अंतिम टीम सौंपी। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को भारत के खिलाफ सात जून से ओवल में शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर। 

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिच मार्श, मैथ्यू रेनशॉ

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर)

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।

यह 32 वर्षीय गेंदबाज चोटिल होने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के बीच से ही स्वदेश लौट गया था। उन्हें हालांकि टेस्ट कप्तान पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड जैसे तेज गेंदबाजों के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है।

अब तक 59 टेस्ट मैचों में 222 विकेट लेने वाले हेजलवुड के चयन का मतलब है कि चयनकर्ताओं को ऑल राउंडर माइकल नेसर या तेज गेंदबाज सीन एबोट को टीम में रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नेसर और एबोट अभी काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने हाल में कहा था कि किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। हेजलवुड हाल में चोटों से जूझते रहे हैं। वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से बाद में जुड़े थे। उन्होंने दिसंबर 2021 के बाद केवल चार टेस्ट मैच खेले हैं।

टॅग्स :आईसीसीऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमटीम इंडियापैट कमिंसJosh Kimविराट कोहलीरोहित शर्मा
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या