World Cup 2019: आईपीएल में हुए चोटिल, अब साथियों से मिलने बैसाखियों के सहारे पहुंचे शार्दुल ठाकुर

World Cup 2019: इस वक्त टीम इंडिया भी विश्व कप खेलने इंग्लैंड पहुंची हुई है। शार्दुल अपने साथियों से मिलने बैसाखियों के सहारे पहुंचे। यहां सभी ने उनका हाल-चाल पूछा।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: May 27, 2019 14:47 IST

Open in App

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर आईपीएल सीजन-12 के दौरान चोटिल हो गए थे। सीएसके की ओर से खेलते हुए शार्दुल के टखने में चोट लग गई थी। बावजूद इसके शार्दुल टीम के लिए खेले और अपनी ओर से शत प्रतिशत देने की कोशिश की। जब चोट उबरकर सामने आई, तो धोनी और रोहित शर्मा ने उन्हें लंदन जाकर सर्जरी कराने की सलाह दी।

फिलहाल इस वक्त टीम इंडिया भी विश्व कप खेलने इंग्लैंड पहुंची हुई है। शार्दुल अपने साथियों से मिलने बैसाखियों के सहारे पहुंचे। यहां सभी ने उनका हाल-चाल पूछा। भारतीय क्रिकेट टीम ने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- "रविवार को शार्दुल हमसे मिलने पहुंचे। उन्हें देखकर अच्छा लगा। हमारी कामना है कि यह चैंपियन खिलाड़ी जल्द से जल्द ठीक हो जाए।"

शार्दुल भारत की ओर से 1 टेस्ट, 5 वनडे और 7 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 14 शिकार किए हैं। बात आईपीएल की करें, तो इसके 36 मुकाबलों में ये राइट आर्म फास्ट मीडियम बॉलर 36 शिकार कर चुका है।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपशार्दुल ठाकुरटीम इंडियाबीसीसीआईएमएस धोनीरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या