वर्ल्ड कप 2019: भारत के लिए नंबर 4 पर खेलें विजय शंकर या केएल राहुल, वीरेंद्र सहवाग ने दी राय

Virender Sehwag: भारत के स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने वर्ल्ड कप 2019 में भारत के लिए नंबर 4 पर बैटिंग को लेकर जारी बहस को लेकर अपनी राय दी है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 19, 2019 1:57 PM

Open in App

आईपीएल 2019 खत्म होते ही एक बार फिर से इस बात की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है कि वर्ल्ड कप 2019 में भारत के लिए नंबर 4 पर कौन बैटिंग करेगा। इस मामले पर कई विशेषज्ञ अपनी राय जाहिर कर रहे हैं। 

स्टार ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग ने इस मुद्दे पर कहा है कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को बैटिंग ऑर्डर को लेकर लचीला होना चाहिए और अपना ध्यान खिताब जीतने पर लगाना चाहिए। 

टीम इंडिया में नंबर 4 को लेकर जारी बहस पर सहवाग का बयान

सहवाग ने नंबर 4 को लेकर जारी बहस पर टीओई से कहा, 'टीम परिस्थति के अनुसार फैसला करेगी। शुरुआती मैचों में वहां (नंबर 4 पर) विजय शंकर बैटिंग कर सकते हैं। लेकिन टीम लचीली होगी। लेकिन अगर हम वर्ल्ड कप जीतने के बारे में सोच रहे हैं तो हमें ऐसी चीजों के लिए आदी नहीं होना चाहिए। मिडिल ऑर्डर में किसी भी बल्लेजा को नंबर 4, 5 और 6 पर बैटिंग के लिए तैयार रहना चाहिए। लेकिन रोहित, धवन और विराट में से किसी एक को लंबे समय तक खेलना होगा। किसी एक को एक छोर पर टिककर खेलना होगा।' 

भारतीय टीम में नंबर 4 पर खेलने को लेकर बहस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की हार के बाद से शुरू हुई। भारत ने तब से लेकर इस नंबर पर 11 बल्लेबाजों को आजमाया और आखिर में ऑलराउंडर विजय शंकर को अंबाती रायुडू पर तवज्जो देते हुए इस जगह के लिए चुना। 

प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा पर और ज्यादा न बोलते हुए सहवाग ने कहा, अब जबकि टीम चुन ली गई है, हमें कप्तान विराट कोहली और उनके खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए। आइए हम सब टीम के अच्छे प्रदर्शन की प्रार्थना करें। जब तक कि हम गलती नहीं करते हैं, हम जीतेंगे। टीम में पर्याप्त गहराई है।'

टॅग्स :वीरेंद्र सहवागआईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमकेएल राहुलविजय शंकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या