World Cup 2019: बुधवार को इंग्लैंड रवाना होगी टीम इंडिया, कोच शास्त्री बोले- कोई भी टीम नहीं कमजोर

World Cup 2019: वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में हो रही है और भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: May 21, 2019 16:15 IST

Open in App

विश्व कप-2019 के लिए भारतीय टीम बुधवार (22 मई) की सुबह इंग्लैंड रवाना होगी। इससे पहले टीम इंडिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें कोच शास्त्री ने कहा कि इस विश्व कप वह किसी भी टीम को कमजोर नहीं आंक सकते।

शास्त्री ने कहा कि विरोधी टीम के दमदार होने और प्रारूप के कारण यह सबसे चुनौतीपूर्ण विश्व कप होगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत चुनौतीपूर्ण होगा। अगर आप 2014 और अब 2019 पर गौर करो, तो टीमों के बीच अंतर कम हुआ है। आप जानते हैं कि अफगानिस्तान और बांग्लादेश की 2014 में क्या स्थिति थी और अब वे कितनी मजबूत हो गई है। इसलिए प्रतिस्पर्धा कड़ी है। वेस्टइंडीज भी कागजों पर किसी अन्य टीम की तरह मजबूत है।’’

आईसीसी वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में हो रही है और भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी। इससे पहले भारतीय टीम 25 मई को न्यूजीलैंड और 28 मई को बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी।

भारत की टीम में विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, एमएस धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, भुवनेश्‍वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल,  मोहम्‍मद शमी, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव शामिल हैं।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपआईसीसीबीसीसीआईटीम इंडियारवि शास्त्रीविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या