World Cup में दक्षिण अफ्रीका के खराब रिकॉर्ड से चिंतित नहीं हैं डु प्लेसिस

डु प्लेसिस ने कहा कि वह, हाशिम अमला और डेल स्टेन विश्व कप में कामयाबी नहीं मिलने का मलाल झेल चुके हैं, लेकिन इस बार यह मसला नहीं रहेगा।

By भाषा | Updated: May 25, 2019 10:42 IST2019-05-25T10:42:29+5:302019-05-25T10:42:29+5:30

World Cup 2019: South Africa captain Faf du Plessis says | World Cup में दक्षिण अफ्रीका के खराब रिकॉर्ड से चिंतित नहीं हैं डु प्लेसिस

World Cup में दक्षिण अफ्रीका के खराब रिकॉर्ड से चिंतित नहीं हैं डु प्लेसिस

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का कहना है कि विश्व कप में खराब प्रदर्शन के उनकी टीम का रिकॉर्ड का 2019 विश्व कप में युवा टीम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। दक्षिण अफ्रीका चार बार सेमीफाइनल में पहुंचा है लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना सका। 

डु प्लेसिस ने कहा कि वह, हाशिम अमला और डेल स्टेन विश्व कप में कामयाबी नहीं मिलने का मलाल झेल चुके हैं, लेकिन इस बार यह मसला नहीं रहेगा। उन्होंने विश्व कप कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘आप इतिहास पर नियंत्रण नहीं रख सकते। यह मेरा दृढ विश्वास है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘आप बस कोशिश कर सकते हें। यदि आप उस दिन अच्छा खेल सके तो अच्छा है लेकिन विरोधी टीम बेहतर है तो कोई बात नहीं। पिछली बार के टूर्नामेंटों की तुलना में इस बार टीम युवा है और कई नये चेहरे हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि इस विश्व कप का निर्णय गेंदबाज करेंगे। दक्षिण अफ्रीका के पास कागिसो रबाडा जैसा गेंदबाज है, जिसने आईपीएल में 25 विकेट चटकाये। डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि गेंदबाज यह विश्व कप जीतेंगे। बल्लेबाज मददगार पिचों पर रन बनायेंगे और आखिर में गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम ही जीतेगी।’’

Open in app