World Cup 2019: पाकिस्तानी कोच मिकी ऑर्थर ने स्वीकारा, बोले- टीम की फील्डिंग बहुत ही निराशाजनक

World Cup 2019: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 27 जनवरी को पाकिस्तान ने आखिरी बार वनडे मुकाबले में जीत दर्ज की थी, इसके बाद से ये टीम लगातार 11 में से 10 मुकाबले गंवा चुकी है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 21, 2019 3:15 PM

Open in App

विश्व कप-2019 बेहद करीब है। इससे पहले इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में 4-0 से जीत दर्ज की। पाकिस्तान के कोच मिकी ऑर्थर ने इस बात को पाकिस्तान की खराब फील्डिंग को स्वीकारा है।

इंग्लैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद मिकी ऑर्थर ने कहा, “टीम की फील्डिंग बहुत ही निराशाजनक रही है। दोनों टीमों के बीच काफी बड़ा अंतर था। साउथैम्पटन और नॉटिंघम में आखिरी पांच ओवर में खेल किसी की भी तरफ जा सकता था। हमने अच्छी प्रतिद्वंद्विता की थी। एक जो सबसे बड़ा अंतर था, वो हमारी फील्डिंग थी और ये मेरे लिए असली चिंता की बात है।”

पाकिस्तान इस वक्त खराब दौर से गुजर रहा है। इस टीम ने साल 2019 में अब तक 15 में से सिर्फ 2 ही वनडे मैच अपने नाम किए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 27 जनवरी को पाकिस्तान ने आखिरी बार वनडे मुकाबले में जीत दर्ज की थी, इसके बाद से ये टीम लगातार 11 में से 10 मुकाबले गंवा चुकी है।

पाकिस्तान की टीम: सरफराज अहमद (कप्तान), आबिद अली, आसिफ अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, जुनैद खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, शोएब मलिक, उस्मान शिनवारी, यासिर शाह। 

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपपाकिस्तानपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या