World Cup 2019: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, भारत के खिलाफ मैच से पहले फिट हो जाएंगे अमला

World Cup 2019: अमला को इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को हुए मैच में गेंद लगी थी, जिससे वह बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलने नहीं उतरे।

By भाषा | Published: June 02, 2019 5:31 PM

Open in App

दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला के भारत के खिलाफ साउथम्पटन में होने वाले टीम के तीसरे मैच तक पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद है, जिन्हें विश्व कप के शुरुआती मैच में हेलमेट की ग्रिल पर गेंद लग गई थी।

अमला को इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को हुए मैच में गेंद लगी थी, जिससे वह बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलने नहीं उतरे। जोफ्रा आर्चर की तेज बाउंसर उनके हेलमेट के ग्रिल पर लगी थी, जिससे वह मैदान छोड़कर चले गए थे। अमला हालांकि बाद में बल्लेबाजी के लिये उतरे थे लेकिन इसे पूरी तरह से नहीं उबरे थे। उनकी टीम इस मैच में 104 रन से हार गयी थी।

टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा, ‘‘हाशिम गुरूवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान हेलमेट पर लगी गेंद की चोट से पूरी तरह नहीं उबर सके हैं और आज मैच के लिये उपलब्ध नहीं हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैच के बाद उनकी चोट के आकलन के बाद एहतियात के तौर पर उन्हें आराम दिया गया है।’’ टीम प्रबंधन को भारत के खिलाफ मैच में अमला की वापसी की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि वह पूरी तरह उबरकर भारत के खिलाफ अगले मैच के लिये चयन के लिये उपलब्ध होंगे।’’

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमहासिम आमलादक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या